अमरावती
आसिफ तव्वकल में भाई हाजी मोहम्मद परवेज उमराह रवाना

अमरावती-दि.30 कांग्रेस पार्टी के महाराष्ट्र महासचिव आसिफ तव्वकल के भाई हाजी मोहम्मद परवेज तव्वकल आज सफर-ए-उमराह के रवाना हुए है. रवाना होने से पूर्व बडनेरा रेलवे स्टेशन पर हाजी मोहम्मद परवेज को बिदाई देने के लिए उनके चाहने वालों की भारी भीड उमडी थी.
हाजी मोहम्मद परवेज बडनेरा रेलवे स्टेशन से मुंबई के लिए रवाना हुए. मुंबई से हवाई जहाज व्दारा सफर-ए-उमराह के लिए रवाना होंगे. आज बडनेरा रेलवे स्टेशन पर बिदाई देते समय कांग्रेस के प्रदेश महासचिव आसिफ तव्वकल, हाजी रफिक, जमील अनवर, हाजी वहीद किराना, तारिखभाई कटपीस, कालूभाई, शकीलभाई, फारुखभाई समेत अन्य अनुयायी बडी संख्या में उपस्थित थे.