अमरावती

साले ने किया दामाद का खात्मा

लकडी के रॉफ्टर से सिर पर गंभीर वार

  • आरोपी गिरफ्तार

अमरावती/दि.28 – गाडगे नगर पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले ग्रामीण पुलिस क्वार्टर क्षेत्र में एक साले ने अपने ही दामाद का लकडी के रॉफ्टर से सिर पर वार कर खात्मा कर डाला. यह घटना तब हुई, जब मृतक व उसके पत्नी में विवाद चल रहा था. इस विवाद की जानकारी मृतक की पत्नी ने अपने भाई को दी. जानकारी पर वहां धमके आरोपी ने पास ही पडा लकडी का रॉफ्टर उठाकर अजय मोहोड के सिर पर दे मारा. जिसमें अत्याधिक खुन बहकर अजय की अस्पताल पहुंंचने से पहले ही मौत हो गई.
पुलिस को मृतक की 18 वर्षीय बेटी ने दी शिकायत के अनुसार अजय मोहोड व उसकी पत्नी में किसी विषय पर विवाद चल रहा था. जिसमें तैश में आकर मृतक की पत्नी ने अपने भाई काशीनाथ जवंजाल (35,वायगांव) को घटना की जानकारी दी. थोडी ही देर में काशीनाथ जवंजाल पुलिस क्वार्टर परिसर में पहुंचा. तब दोनों पति, पत्नी के बीच विवाद शुरु देख काशीनाथ ने अजय से विवाद किया. इसी विवाद में उसने लकडी का रॉफ्टर उठाकर अजय के सिर पर दे मारा. इस दौरान मृतक की बेटी ने बीच बचाव कर आरोपी मामा से अपने पिता से मारपीट नहीं करने बीच बचाव किया, लेकिन उसका कोई असर आरोपी काशीनाथ पर नहीं हुआ. खुन से लतपथ अजय घर के आंगन में पडा था, लेकिन आरोपी काशीनाथ पर रुद्रावतार देख कर कोई भी बिच बचाव में नहीं आ रहा था, लेकिन जब आरोपी कपडे बदलकर घर से निकल गया तब पडोसी पंकज यादव, अर्जुन चंपालाल आवारे व प्रसून ढोके ने घायल अजय मोहोड को आटो में डालकर इर्विन अस्पताल लाया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही अजय मोहोड की मौत हो गई.फियादी युवती ने गाडगे नगर पुलिस को घटना की शिकायत दी. इस शिकायत पर पुलिस ने आरोपी काशीनाथ जवंजाल को हत्या के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया है, आगे की जांच जारी है.

Back to top button