जीजा ने अनैतिक संबंध रख साली को बनाया गर्भवती
पत्नी के नाम पर अस्पताल में साली की कराई डिलेवरी

अमरावती/दि.30 – समिपस्थ खोलापुर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली साढे 15 वर्षीय नाबालिग लडकी को उसके जीजा ने अनैतिक संबंध रखते हुए गर्भवती कर दिया. साथ ही फिर उसे अपनी पत्नी के नाम पर अकोला के लेडी हार्डिंग अस्पताल में भर्ती करवाकर उसकी डिलेवरी भी करवा दी और इस बारे में मुंह खोलने पर अपनी पत्नी को बच्चों सहित जान से मार देने की धमकी दी.
इस संदर्भ में खोलापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली महिला द्वारा शिकायत दर्ज कराते हुए बताया गया कि, उसकी बडी बेटी का विवाह भातकुली तहसील के सायत गांव में रहने वाले एकनाथ शंकरराव मानकर (38) के साथ हुआ था. जिसके साथ आये दिन झगडा होने के चलते अपने बच्चों सहित मायके आकर रहने लगी थी. कुछ दिन बाद उसकी बडी बेटी का पति भी ससुराल में ही आकर रहने लगा. जिसने फिर्यादी महिला की साढे 15 वर्षीय छोटी बेटी के साथ कई बार जबरन शारीरिक संबंध बनाये. जिससे उक्त नाबालिग लडकी गर्भवती हो गई. ऐसे में एकनाथ मानकर उस नाबालिग लडकी को इलाज कराने की बात कहकर घर से दवाखाने लेकर गया और फिर वापिस ही नहीं लौटा. इसके बाद एकनाथ मानकर ने 7 नवंबर की सुबह फोन करते हुए अपनी पत्नी को अकोला के लेडी हार्डिंग अस्पताल में बुलाया. जहां पर उसके दस्तावेजों व नाम के आधार पर उक्त नाबालिग लडकी को प्रसूति हेतु भर्ती कराया गया था. इस समय एकनाथ मानकर ने अपनी पत्नी को उसके बच्चों सहित जान से मार देने की धमकी दी और दस्तावेजों पर जबरन हस्ताक्षर करने हेतु मजबूर किया. जिसके बाद उक्त नाबालिग लडकी ने नॉर्मल डिलेवरी के जरिए एक बेटे को जन्म दिया. इस शिकायत के आधार पर खोलापुर पुलिस ने एकनाथ मानकर के खिलाफ बीएनएस की धारा 137 (2), 318 (4), 64 (2)(एम), 65 (1) तथा पोक्सो एक्ट की धारा 4 व 6 के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की है.