अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

महिला के साथ जेठ ने किया विनयभंग

अमरावती/दि.8 – स्थानीय गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत रहनेवाली 32 वर्षीय महिला के साथ उसके ही जेठ ने घर में घुसकर धक्कामुक्की करते हुए अश्लील हरकत की. जिसके चलते महिला की शिकायत के आधार पर राहुल महादेव नवघरे (38) के खिलाफ बीएनएस की धारा 74 के तहत विनयभंग का मामला दर्ज किया गया. शिकायत के मुताबिक फिर्यादी महिला के पति पर धारा 509 (ब) के तहत अपराध दर्ज है. जिसके चलते पुलिस वेरीफिकेशन नहीं हो रहा था. ऐसे में महिला के पति ने अपने बडे भाई राहुल नवघरे से कहा कि, वह अपनी साली को शिकायत पीछे लेने हेतु कहे. जिसके बाद राहुल नवघरे उक्त महिला के घर पहुंचा और उसे अपनी ओर खिंचते हुए कहा कि, वह अपनी साली को केस पीछे लेने हेतु कहेगा, लेकिन उसे साली के पति को खुश करना होगा. जिसके बाद उक्त महिला ने राहुल नवघरे के खिलाफ गाडगे नगर पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई.
* परस्पर विरोधी शिकायत भी हुई दर्ज
वहीं इसी मामले को लेकर राहुल महादेव नवघरे ने अपने छोटे भाई अंकुश नवघरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि, अंकुश नवघरे पर मोर्शी थाने में धारा 509 के तहत अपराधिक मामला दर्ज है. जिसके चलते उसका पुलिस वेरीफिकेशन नहीं हो रहा. ऐसे में अंकुश नवघरे ने अपने बडे भाई राहुल नवघरे से कहा कि, वह अपनी साली को केस पीछे लेने हेतु कहे. जिसके लिए उसकी साली व उसका पति भी तैयार हो गए. पश्चात अंकुश नवघरे ने अपने दो साथीदारों के साथ मिलकर राहुल नवघरे को अपनी गाडी में बिठाया व अपने घर पर लेकर गया. जहां पर अंकुश ने उसका मोबाइल छिनकर स्वीचऑफ कर दिया और उसके साथ गालीगलौच करते हुए उसे तलवार का धाक दिखाकर जान से मारने की धमकी दी. इस शिकायत के आधार पर गाडगे नगर पुलिस ने बीएनएस की धारा 118 (2), 352, 351 (3) के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की.

Back to top button