अमरावतीविदर्भ

साले की बंदूक से हुआ फायर, जीजा की हुई मौत

दोनों जंगल में शिकार करने गए थे, गलती से चल गई गोली

धारणी /दि.7- धारणी तहसील की सीमा से सटे मध्य प्रदेश सतपुडा के जंगल में जीजा-साले की जोडी शिकार करने के लिए गई थी. इस समय जीजा आगे-आगे चल रहा था और उसका साला 12 बोर की बंदूक लेकर पीछे-पीछे चल रहा था. तभी अचानक साले की बंदूक से गोली चल गई. जो सामने चल रहे जीजा की पीठ में लगी और जीजा की मौके पर ही मौत हो गई. इस मामले में एमपी पुलिस ने कमलसिंह भील नामक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसकी बंदूक को जब्त कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक धारणी से 30 किमी की दूरी पर बुर्‍हानपुर जिले की नेपा नगर तहसील अंतर्गत बाखडी गांव में रहने वाला कमलसिंह भील और उसका जीजा तेजसिंह भील 12 बोर की बंदूक लेकर जंगली जानवरों का शिकार करने जंगल में गए थे. इस समय कमलसिंह के हाथ में बंदूक थी और उसका जीजा तेजसिंह टॉर्च लेकर सावधानी के साथ आगे चल रहा था. जंगल में आगे बढते समय अचानक ही कमलसिंह से बंदूक का ट्रिगर दब गया और उसकी बंदूक से गोली चल गई, जो सामने चल रहे उसके जीजा तेजसिंह की पीठ में जाकर फंस गई. जिससे तेजसिंह की मौके पर ही मौत हो गई. पश्चात कमलसिंह ने तेजसिंह की लाश को जैसे-तैसे अपने साथ अपने घर लाया. इस समय सूचना मिलते ही पुलिस ने तेजसिंह के शव को बरामद करते हुए कमलसिंह को गिरफ्तार किया. साथ ही उसकी बंदूक को जब्त करते हुए उसके खिलाफ सदोष मनुष्यवध व अवैध हथियार रखने का मामला दर्ज किया गया है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है.

Back to top button