अमरावतीमुख्य समाचार

भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट

धारणी तहसील के हरिसाल ग्राम की बुधवार देर रात की घटना

धारणी/ दि.1 – हरिसाल गांव निवासी सुनील उर्फ भुरू चव्हाण (28) के जांबु ग्राम की एक महिला के साथ अनैतिक संबंध थे. इस बात को लेकर बडे भाई अनिल उर्फ गोलू चव्हाण (30) ने उसे फटकार लगाई. इस बात से उपजे विवाद के चलते भुरु ने अपने बडे भाई पर गुप्ती से सपासप वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भाई घटनास्थल से फरार हो गया. यह घटना धारणी थाना क्षेत्र में आने वाले हरिसाल गांव में बुधवार की रात 11 बजे के दौरान घटी.
जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम हरिसाल निवासी अनिल उर्फ गोलू शोभा चव्हाण (30) और आरोपी का नाम सुनील उर्फ भुरु शोभा चव्हाण (28) है. बताया जाता है कि, आरोपी भुरु की पत्नी फुलवंती हरिसाल में अपने सास, ससुर और चार छोटे बच्चों के साथ रहती थी. आरोपी भुरु उर्फ सुनील के जांबु ग्राम की एक महिला के साथ अनैतिक संबंध रहने से वह कुछ दिनों से घर से गायब था. उसकी पत्नी और बच्चों को माता, पिता संभाल रहे थे. बुधवार की रात 11 बजे के दौरान आरोपी भुरु घर पहुंचा तब उसकी पत्नी खाना बना रही थी. उसी समय बडा भाई गोलू उर्फ अनिल चव्हाण वहां पहुंचा और भुरु को पत्नी के सामने फटकारने लगा. भुरु उस समय अपनी पत्नी फुलवंती के साथ विवाद कर रहा था. गोलू के फटकार लगाने पर वह संतप्त हो गया. इस कारण दोनों भाईयों के बीच जोरदार विवाद शुरु हो गया. यह देखते हुए फुलवंती ने पडोसी महिला को आवाज दी और दोनों भाईयों का विवाद छुडाने का प्रयास किया, लेकिन भुरु ने पास की गुप्ती निकालकर अपने बडे भाई के छाती में घोंप दी. सपासप दो-तीन वार किये जाने और गोलू उर्फ अनिल खून से सनी हालत में नीचे गिरने से आरोपी वहां से पलायन कर गया. पडोस में रहने वाले जख्मी के चाचा अमरनाथ चव्हाण और मो. सलीम अब्दुल कादर ने घटनास्थल पहुंचकर तत्काल पुलिस को जानकारी दी. जानकारी मिलते ही थानेदार सुरेंद्र बेलखेडे, उपनिरीक्षक सुयोग महापुरे, विकास राठोड, जमादार शंकर कासदेकर, सावरकर आदि का दल घटनास्थल आ पहुंचा. गोलू उर्फ अनिल चव्हाण की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. यह हत्या सुनील उर्फ भुरु चव्हाण ने की रहने की जानकारी आरोपी की पत्नी फुलवंती चव्हाण ने पुलिस को दी. पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए धारणी के उपजिला अस्पताल पहुंचाया. फरार आरोपी भाई के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है. गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद हरिसाल के सिपना घाट पर मृतक का अंतिम संस्कार किया गया.

Back to top button