
* मंगरुल चवाला थाना क्षेत्र की घटना
अमरावती/दि.14– नांदगांव खंडेश्वर तहसील के धर्मापुर गांव में बडे भाई ने छोटे भाई पर लाठी से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने संदिग्ध को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल रवाना कर दिया है. मृतक का नाम अविनाश भास्कर चौके (33) है. जबकि आरोपी का नाम हरिदास भास्कर चौके (35) है. यह घटना मंगरुल चवाला थाना क्षेत्र में घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक 10 अप्रैल की रात 8 बजे के दौरान संदिग्ध हरिदास चौके कोई कारण न रहते गालीगलौज कर रहा था. उसे छोटे भाई अविनाश चौके ने कारण पूछा, तब हरिदास ने अविनाश के साथ विवाद किया और दोनों में हाथापायी हुई. संदिग्ध हरिदास ने लाठी से सिर पर वार कर अविनाश चौके को गंभीर रुप से घायल कर दिया. हत्या के प्रयास करने के प्रकरण में जख्मी की पत्नी की शिकायत पर मंगरुल चवाला पुलिस ने संदिग्ध हरिदास के खिलाफ मामला दर्ज किया था. जख्मी को उपचार के लिए अमरावती रेफर किया गया. हालत गंभीर रहने से उपचार के दौरान अविनाश चौके की शनिवार की रात मृत्यु हो गई. इस कारण पुलिस ने हत्या की धारा का समावेश किया है. रविवार को पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव परिजनों के हवाले कर दिया गया. थानेदार राजीव हाते ने बताया कि, घटना के तुरंत बाद शिकायत के आधार पर आरोपी हरिदास चौके को गिरफ्तार कर लिया गया था. जांच पडताल के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल रवाना कर दिया गया है.