अमरावतीमुख्य समाचारविदर्भ

बीआरएस का जल्द नागपुर में कार्यालय

सभी 288 सीटों पर लडने की तैयारी

नागपुर/दि.30- तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने भारत राष्ट्र समिति का महाराष्ट्र में विस्तार करने के साथ सभी 288 विधानसभा क्षेत्र में शाखा शुरु करने की तैयारी की है. बीआरएस का नागपुर में शीघ्र पार्टी कार्यालय का उद्घाटन राव के हस्ते होगा, ऐसी जानकारी संयोजक प्रा. ज्ञानेश वाकुरकर ने दी. सोमवार को इंदौरा परिसर में संगठना पदाधिकारियों की बैठक हुई. जिसमें गौरव जैन, रुपेश ठाकरे, प्रमोद कावले, शैलेंद्र फूलझेले, अमित बावने, रितेश सायरे, प्रजोत सातकर, सूर्यकांत थूल, चंदन राजभर, निखिल शेंडे, कमलेश साखरे, संजय हाडे, आदित्य तायडे भी बीआरएस में शामिल हो गए. तुमसर के पूर्व विधायक चरण वाघमारे के नेतृत्व में विभिन्न दलों के कार्यकर्ता बीआरएस में शामिल हुए. शिवसेना शिंदे गट के पूर्व विधानसभा संगठक प्रवीण शिंदे भी राव की पार्टी में आ गए हैं.

Back to top button