अमरावती

संतरों से भरा ट्रैक्टर पलटा

सौभाग्य से कोई जीवित हानी नहीं

अमरावती/ दि. 17– दापोरी से वरुड के लिए संतरा लेकर जा रहा तेज रफ्तार ट्रैक्टर पांढुर्णा राष्ट्रीय महामार्ग पर पलटी खा गया. सौभाग्य से इस सडक दुर्घटना से किसी तरह की जीवित हानी नहीं हुुई है.
पिछले कुछ दिनों से अमरावती-पांढुर्णा महामार्ग पर दापोरी बस स्टैंड के पास लगातार सडक दुर्घटनाएं सामने आयी है. यहां 24 घंटे बडी संख्या में वाहनों का आवागमण शुरु रहता है. इस वजह से यहां स्पीड ब्रेकर लगाना काफी जरुरी हो गया है. अगर स्पीड ब्रेकर नहीं लगाया गया, तो रास्ता रोकों आंदोलन किये जाने की चेतावनी ग्रामपंचायत सदस्य रुपेश वालके ने देते हुए लोकनिर्माण विभाग के अभियंता व जिलाधिकारी पवनीत कौर को ज्ञापन सौंपा.

 

Back to top button