बीएसएफ अध्यक्ष श्रीकांत शेगोकार का सत्कार

अमरावती /दि.1– शहर में बीएसएफ अथवा बॉर्डर सिक्युरिटी फोर्स नामक पूर्व सैनिकों की एक संस्था सेवानिवृत्त सैनिक श्रीकांत शेगोकार ने स्थापित की है. वे खुद संस्थापक अध्यक्ष है और अंबादेवी संस्थान में सिक्युरिटी गार्ड के रुप में कार्यरत है. मंदिर में आने वाले भक्तगणों के सुलभता से दर्शन हो, ऐसा उनका प्रयास रहता है.
डॉ. गोविंद कासट मित्रमंडली के अंध अपंगों के कार्य में भी उनका सहयोग रहता है. शासन की तरफ से उन्हें जगह मिली है. जहां वे कुछ कार्यक्रम भी आयोजित करते है. शाला-महाविद्यालय के विद्यार्थियों में से कुछ विद्यार्थियों में सेना में जाने की रुची निर्माण होने की उनकी इच्छा रहती है. इसके लिए वे प्रयास भी करते है. उनके कार्यो को देखते हुए लढ्ढा मॉल में आयोजित एक कार्यक्रम में मातोश्री कमलताई गवई व मातोश्री सविताताई फुटाणे के हाथों उनका सत्कार किया गया. इस अवसर पर डॉ. राजू डांगे, डॉ. रामगोपाल तापडिया, आशा निचत, प्रभा आवारे, उषा करवा आदि उपस्थित थे. संचालन व आभार प्रदर्शन डॉ. गोविंद कासट ने किया.