अमरावतीमहाराष्ट्र
पहलगाम के मृत पर्यटकों को बीएसएफ ने दी श्रद्धांजलि

अमरावती /दि.26- बोर्ड सिक्युरिटी फोर्स नामक पूर्व सैनिकों की संगठना ने अंबादेवी परिसर में विविध नागरिकों की उपस्थिति में पहलगाम के हिदुओं के हत्याकांड का तीव्र निषेध करते हुए मृतकों को मौन श्रद्धांजलि दी.
बीएसएफ अध्यक्ष श्रीकांत शेगोकार सहित डॉ. गोविंद कासट रमेश उईके, प्रशांत टेटू, प्रदीप विश्वकर्मा, विशाल भुते, विनोद व निलिमा हेगू, नंदकुमार कापसे, बंडू राखुंडे, संदीप शर्मा, डॉ. चंदन विश्वकर्मा, राजन गडेकर, रघुवीर सहारे, उमेश वैद्य, पिंटू अजमेरे, विवेक सहस्त्रबुद्धे आदि सहित बडी संख्या में नागरिक उपस्थित थे.