अमरावती

मुक्ता अपार्टमेंट के सामने से बीएसएनएल की केबल चोरी

सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग की लापरवाही

अमरावती प्रतिनिधि/दि.3 – स्थानीय सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग व्दारा बडनेरा पुराना बायपास रोड का तथा रास्ते के किनारे नाली के बांधकाम का कार्य इन दिनों शुरु है. लोकनिर्माण विभाग में इस काम का ठेका अजयदीप कंपनी को दिया है. इस कंपनी के निरीक्षक व अभियंता को बार-बार सूचना देने पर भी वे नाली खुदाई के काम में दक्षता नहीं बरतते.
जिससे दूर संचार विभाग के भूमिगत टेलीफोन केबल तोडते है तथा खुले कर रखते है. जिससे चैतन्य कॉलोनी में मुक्ता अपार्टमेंट के सामने सडक खोदने के कारण खुली पडी 50 पेअर्स की 40 मीटर बीएसएनएल की टेलीफोन केबल चोरी गई. चोरी गए केबल की कीमत 7 हजार रुपए बताई गई है. बीएसएनएल के कनिष्ठ दूर संचार अधिकारी प्रशांत दाभाडे ने इसकी शिकायत फे्रजरपुरा पुलिस थाने में दर्ज की है. इस शिकायत पर पुलिस ने दफा 379 के तहत अपराध दर्ज किया है.

Back to top button