अमरावतीमुख्य समाचार

मेलघाट में शुरु की जाए बीएसएनएल की सेवा

नागपुर-नरखेड-भुसावल टे्रन को शुरु किया जाए

* सांसद डॉ. बोंडे ने केंद्रीय मंत्री वैष्णव को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/दि.25 – राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने केेंद्रीय रेल मंत्रालय तथा दुरसंचार व सुचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय का जिम्मा संभालने वाले केंदीय मंत्री अश्विनी वैष्णव को 2 ज्ञापन सौंपते हुए मेलघाट क्षेत्र में बीएसएनएल की सेवा को अच्छी तरह से शुरु करने तथा नागपुर-नरखेड-भुसावल ट्रेन को चलाए जाने की मांग की.
मेलघाट क्षेत्र में दुरसंचार सेवा उपलब्ध कराने को लेकर सौंपे गए ज्ञापन में सांसद डॉ. बोंडे ने कहा कि, आदिवासी बहुल मेलघाट क्षेत्र में कही पर भी बीएसएनएल का नेटवर्क अच्छे तरीके से नहीं आता. जिसके चलते आदिवासी क्षेत्र के लोगों को डीबीटी, डीजिटल लेन-देन सेतु सेवा व एम्बुलेंस जैसी सुविधाओं से वंचित रहना पडता है. साथ ही इस क्षेत्र के विद्यार्थी भी ऑनलाइन परीक्षाओं से वंचित रह जाते है. अत: इस आदिवासी क्षेत्र में बीएसएनएल की सेवा को चूस्त दुरुस्त तरीके से बहाल किया गया है.
इसके साथ ही मोर्शी तहसील अंतर्गत हिवरखेड ग्रामपंचायत से प्राप्त निवेदन का हवाला देते हुए सांसद अनिल बोंडे ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव से निवेदन किया कि, गाडी संख्या 01367, 01368, 01369 व 01370 नरखेड-भुसावल-नरखेड ट्रेन को अब नागपुर से नरखेड होते हुए वाया नया अमरावती व बडनेरा से भुसावल तक चलाया जाए. सांसद बोंडे ने बताया कि, यह ट्रेन कोविड काल से पहले नरखेड से भुसावल तक चलाई जाती थी. जिसे कोविड काल के दौरान नरखेड से बडनेरा तक ही चलाया जाने लगा. चूंकि पहले इस ट्रेन से लाखों भाविक श्रद्धालु संत श्री गजानन महाराज के दर्शन हेतु शेगांव जाते थे. जिन्हें अब यह गाडी केवल बडनेरा तक रहने के चलते बडनेरा स्टेशन पर दूसरी ट्रेन पकडनी पडती है. जिससे उन्हें सीधा आने-जाने में काफी तकलीफों का सामना करना पडता है. अत: इस ट्रेन को दोबारा विस्तारित किया जाना जरुरी है.

Related Articles

Back to top button