अमरावतीमुख्य समाचार

बीएसएनएल की बाइक रैली ने किया आकृष्ट

स्थापना दिवस पर कई नए उत्पाद लाँच

अमरावती/दि.3- भारतीय संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) 1 अक्तूबर से अपना 23वां बीएसएनएल स्थापना दिवस मना रहा है. बीएसएनएल स्थापना दिवस के अवसर पर बाइक रैली का आयोजन मंगलवार सुबह 10.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक टेलीफोन एक्सचेंज कैम्प से किया गया. कंपनी का संपूर्ण स्टॉफ महाप्रबंधक उज्वल गुल्हाने के नेतृत्व में इस बाइक, स्कूटर रैली में सहभागी हुआ. सरकारी कंपनी के अधिकारी व कर्मचारियों ने बीएसएनएल हमारा है और अन्य नारे लगाकर अमरावतीवासियों को आकर्षित किया.
यह रैली कैम्प एक्सचेंज, गर्ल्स हाईस्कूल चौक, इर्विन चौक, मालवीय चौक, जयस्तंभ चौक, जवाहर रोड, सरोज चौक, जवाहर गेट, गांधी चौक, राजकमल चौक, श्याम चौक के पास बीएसएनएल दूरसंचार कार्यालय तक रही.
बाइक रैली का उद्घाटन उज्वल गुल्हाने ने किया और बताया कि सेल्स तथा मार्केटिंग एक्जीकिटिव व्दारा आयोजित रैली में सभी सहभागी है. उन्होंने कहा कि कंपनी की नई सेवाओं के बारे में जनजागृति हेतु रैली का आयोजन किया गया. अनेक नए प्लान के साथ-साथ नया फोर जी मोबाइल फोन भी बीएसएनएल ने आज लाँच किया है. उन्होंने लोगों से बीएसएनएल की शानदार सेवा का लाभ लेने का अनुरोध किया.

Related Articles

Back to top button