धारणी/ दि.27 – कई परेशानियों से जूझ रहे मेलघाटवासियों की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही. पिछले आठ दिनों से काठकुंभ परिसर के बीएसएनएल टॉवर बंद रहने के कारण यहां के लोगों का दूसरे लोगों से संपर्क टूट गया है. इस क्षेत्र में सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाता है तो उतना ही सिरदर्द बढते जाता है, ऐसी स्थिति मेेलघाटवासियों के सामने उपस्थित हो रही है.
बार-बार बंद हो रही बीएसएनएल की सेवा करीब 8 दिन बीत जाने के बाद भी वैसी ही है. यहां के नागरिक समीपस्थ परतवाडा से लेकर मुंबई के अधिकारियों तक संपर्क करते है. तो उन्हें असंतोषजनक जवाब मिलता है. मनमर्जी के अनुसार बीएसएनएल सेवाएं दी जाती है. अनियमित सेवाओं से यहां के लोग काफी परेशान हेै. महाराष्ट्र ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के लिए काम करने वाले मजदूरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है. बैंक खाते में रुपए तो जमा हो रहे है, मगर निकालते वक्त नेटवर्क की जरुरत पडती है. मेलघाट में कभी बिजली बंद तो कभी बीएसएनएल का नेटवर्क बंद रहने से मेलघाटवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है. एक तरफ डिजीटल इंडिया के नाम पर ढिंढोरा पिटा जा रहा है. दूसरी तरफ मेलघाट सच्चाई बया कर रहा है.