अमरावती

मनपा आयुक्त को बसपा ने घेरा

जेतवन डेबुजी नगर की मुलभूत समस्या हल करने की मांग

अमरावती/दि.18 – शहर के 2 से 3 हजार जनसंख्या के जेतवन डेबुजी नगर नागरी सुविधा से वंचित है. यहां पीने के पानी से लेकर अन्य सुविधाएं भी नहीं है. यह समस्या हल करने की मांग के लिए बुधवार को बहुजन समाज पार्टी की ओर से मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे का घेराव किया गया.
जेतवन डेबुजी नगर स्थित लोग मुलभूत सुविधाओं से पिछले कई वर्षों से वंचित है. बहते पानी की समस्या कायम है. हर लोगों के घर के सामने पानी के डबके जमा होते है. जिसे लेकर हर रोज विवाद निर्माण होता है. गंदा पानी रास्ते पर जमा हो जाने से लोगों के स्वास्थ्य की समस्या निर्माण हुई है. सडके नहीं, पीने के पानी की समस्या कायम है. यहां के निवासियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का अभी तक लाभ नहीं मिला है. रमाई आवास योजना भी कोसो दूर है. वार्ड की दलित बस्ती विकास निधि का खर्च जेतवन डेबुजी नगर में इस्तेमाल नहीं किया जाता. यह समस्या हल करने की मांग के लिए मनपा प्रशासन को इससे पहले भी निवेदन दिया है. उन्होंने समस्या हल करने का आश्वासन दिया था. किंतु परिस्थिति जस की तस है. जिससे बुधवार को बहुजन समाज पार्टी के नेतृत्व में लोगों ने मनपा कार्यालय पर दस्तक दी. इस समय मनपा आयुक्त को घेराव कर अपनी मांगे उनके सामने रखी. आगामी 10 दिन में यहां की पानी समस्या हल करने का आश्वासन आयुक्त ने दिया, ऐसा बसपा के शहर अध्यक्ष सुदाम बोरकर ने बताया.
इस आंदोलन में बसपा के सुदाम बोरकर समेत पूर्व पार्षद दिपक पाटिल, उमेश मेश्राम, प्रवीण गाढवे, जयदेव पाटिल, हिरन शहारे, सुरेश भगत, वसंतराव धनगर, भगवान लोणारे, प्रमोद डोंगरे, संदीप लोखंडे, सागर डहाके, शुभम सूर्यवंशी, श्रेयस माटे, कुणाल पासरे, बाला गणवीर, रोहित पछेल, तेजस गोस्वामी, अक्षय भालेकर, पूर्व पार्षद निर्मला बोरकर, विक्की मेश्राम, राधेश्याम शेंडे, मयुर गजभिये, शेजल मेश्राम, विलास पलसपगार, मोरेश्वर भलावी, मिलिंद तंबाखे, दशरथ गायकवाड, शोभा खंडारे, शोभा सोनवणे, सविता आठवले, शिल्पा आठवले, पुष्पा वानखडे, ममता खंडारे, अंबिका इंगले आदि का समावेश था.

Related Articles

Back to top button