बसपा नेता कादिर की दुर्घटना में मौत
काडर में गहरा शोक, सभाओं में भाषण से छा जाते थे
अमरावती/दि.19– बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों समेत काडर को आज सवेरे दुखद समाचार मिला जब सडक हादसे में जिला प्रभारी और शानदार वक्ता अब्दुल कादिर 55) की मृत्यु हो गई. वे अपने पीछे तीन भाई, पत्नी, तीन पुत्र सहित परिवार छोड गए है. उसी प्रकार बहुजन समाज पार्टी के नेता, कार्यकर्ताओं को भी ऐन चुनाव के मुहाने पर मायूस कर गए है. उनके करीबीयों ने दैनिक अमरावती मंडल को बताया कि पार्टी का अकोला का सम्मेलन अटेन करने के बाद अमरावती लौटते समय वे हादसे का शिकार हो गए.
रिवर्स लेते टैंकर की टक्कर
25 वर्षो से बसपा से जुडे और उसके मंच से बाबा साहेब सहित महापुरुषो के विचारों को प्रखरता से रखने वाले अ. कादिर अकोला में बसपा काडर को संबोधित करने गए थे. यहां विलास नगर में भी पार्टी का सम्मेलन था. उसमें शामिल होने के लिए वे दुपहिया से अपने साथी बालासाहेब ढोके के साथ लौट रहे थे. लोणी के पास एक टैंकर रिवर्स हो रहा था. जिससे कादिर की दुपहिया की ठोस हो गई कादिर बुरी तरह जख्मी हो गए. उन्हें इर्विन अस्पताल लाया गया. हालत नाजुक होने से नागपुर के अस्पताल रेफर किया गया. आज सवेरे इलाज दौरान उनकी मृत्यु का बुरा समाचार यहां मिला. उनके कई साथियों ने अब्दुल कादिर के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. थानेदार राहुल आठवले ने कहा कि कस्बेगव्हाण के मुल निवासी अब्दुल कादिर अपने महापुरुषों के विचार जन-जन में बहुत प्रभावी अंदाज में रखते थे.