अमरावती

आगामी मनपा व जि.प. चुनाव को लेकर बसपा की समीक्षा बैठक

प्रदेश अध्यक्ष एड. संदीप ताजने ने दिए दिशानिर्देश

अमरावती/दि.8 – आगामी मनपा चुनाव की सरगर्मीयां तेज हो चुकी है सभी राजनीतिक दलों की ओर से बैठकों व नेताओं के दौरे शुरु हो चुकेे है. सोमवार को आगामी मनपा व जिप चुनाव के चलते बसपा प्रदेश अध्यक्ष एड. संदीप ताजने अमरावती दौरे पर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष ताजने ने तामम पदाधिकारियों के साथ विश्रामगृह में समीक्षा बैठक में पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण आदेश देकर दिशा निर्देश जारी किए. बसपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक में 33 प्रभागों मेें उम्मीदवार खडे किए जाएंगे और 33 प्रभागों में रोजाना पदाधिकारियों व्दारा बैठक ली जाएगी. जिसमें संबंधित विभाग के उम्मीदवारों को लेकर चर्चा की जाएगी.
रोजाना 150 से अधिक बैठकें ली जाएगी. इसके अलावा जो रिपोर्ट तैयार की जाएगी व सबसे पहले प्रदेश उपाध्यक्ष चेतन पवार को सौंपी जाएगी. उसके पश्चात वह रिपोर्ट पवार की ओर से प्रदेश अध्यक्ष को सौंपी जाएगी ऐसा बैठक में निर्णय लिया गया. समीक्षा बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष तथा मनपा गटनेता चेतन पवार, रामभाऊ पाटिल, प्राचार्य मनवर, जीतेंद्र पंचघाम, राहुल धोके, शेख जाफर, श्रेयस माटे, सागर डहाके, हर्षद अली, रोशन चौधरी, प्रमोद सहारे, भैय्यालाल बढगे, हिराला पांडे, प्रमोद पाटिल, सुदाम बोरकर, अविनाश वानखडे, नफीज अहमद तथा तमाम बसपा अधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button