अमरावती

बसपा ने विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

मांगे पूर्ण न होने पर दी आंदोलन की चेतावनी

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१ – बहुजन समाज पार्टी की अमरावती शहर शाखा द्वारा पिछडावर्गीय एवं विमुक्त भटक्या समाज बंधुओं की विभिन्न मांगों को लेकर जिलाधीश शैलेश नवाल सहित मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे को ज्ञापन सौंपे. जिनमें कहा गया कि, विगत अनेक वर्षों से पिछडावर्गीय व विमुक्त भटक्या समाज बंधुओं के रिहायशी क्षेत्रों में किसी भी योजना के तहत पक्के घर नहीं बनाकर दिये गये है और इस बस्तियों में मुलभूत सुविधाओं का भी अभाव है. जिसे लेकर इससे पहले भी कई बार मनपा एवं जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपे जा चुके है. किंतु प्रशासन द्वारा अब तक इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है.
इस ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि, प्रशासन द्वारा पिछडावर्गीयों व विमुक्त भटक्या समाज की समस्याओें की ओर जानबूझकर अनदेखी की जा रही है और हर बार ज्ञापन दिये जाने के बाद प्रशासन की ओर से केवल आश्वासन ही दिये जाते है. इसी तरह इस ज्ञापन में यह भी कहा गया कि, भारतीय संविधान के शिल्पकार डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के पुतले हेतु इर्विन चौराहे पर स्थित जगह के बारे में भी अब तक उच्च न्यायालय में दाखिल किए गए मामले पर कोई फैसला नहीं हुआ. अत: स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित प्रशासन ने पुतले की जगह के बारे में जल्द से जल्द संयुक्त बैठक लेकर ठोस निर्णय लेना चाहिए. ऐसा नहीं होने पर बसपा द्वारा आगामी 12 अप्रैल से आंबेडकर पुतला परिसर में आमरण अनशन शुरू किया जायेगा.
ज्ञापन सौंपते समय बसपा के शहर प्रमुख सुदाम बोरकर सहित अनेकोें पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button