अमरावती /दि.22– रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (गवई गुट) के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. राजेंद्र गवई इस बार अमरावती संसदीय सीट हेतु हाथी चुनाव चिन्ह के साथ चुनाव लडें, ऐसा आग्रह बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती द्वारा किया गया है. जिसके लिए मायावती ने अपने एक दूत के जरिए डॉ. राजेंद्र गवई के लिए संदेश भी भिजवाया है.
आंबेडकरी विचारधारा पर चलने वाले संगठनों ने एकजुट होकर अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित रहने वाले अमरावती संसदीय क्षेत्र में डॉ. राजेंद्र गवई द्वारा हाथी चुनाव चिन्ह पर चुनाव लडा जाये. इस आशय का संदेश लेकर बसपा के विदर्भ निरीक्षक सुनील डोंगरे गत रोज रिपाई महासचिव डॉ. राजेंद्र गवई के कांग्रेस नगर स्थित निवासस्थान पर पहुंचे. जहां पर उनकी रिपाई के जिलाध्यक्ष हिम्मत ढोले तथा डॉ. गवई के स्वीय सहायक साहेबराव भालेराव के साथ बैठक हुई. इस बैठक में बसपा के विदर्भ निरीक्षक सुनील डोंगरे ने रिपाई पदाधिकारियों को बसपा सुप्रीमो मायावती का संदेश दिया और कहा कि, डॉ. राजेंद्र गवई ने इस बार हाथी चुनाव चिन्ह पर अमरावती संसदीय क्षेत्र से लोकसभा का चुनाव लडना चाहिए. वहीं बसपा की ओर से यह संदेश मिलने के बाद डॉ. राजेंद्र गवई ने कहा कि, महाराष्ट्र में आंबेडकरी विचारधारा पर चलने वाले संगठनों ने एकजुट होना चाहिए. लेकिन इसके बाद गठबंधन के तहत जिसे प्रत्याशी बनाया जा रहा है, उसे उसकी अपनी पार्टी के चुनाव चिन्ह पर ही चुनाव लडना चाहिए, ताकि हर एक का अपना स्वतंत्र अस्तित्व भी बना रहे.