अमरावती/दि.11-लोकसभा चुनाव की पृष्ठभूमि पर बहुजन समाज पार्टी ने कार्यकर्ताओं में नवसंजीवनी निर्माण करने के उद्देश्य से शासकीय विश्रामगृह गुरुकुंज मोझरी में हाल ही में एक दिवसीय प्रबोधन शिविर आयोजित किया था. इस शिविर में सैकडों कार्यकर्ता उपस्थित रहे. बामसेफ के सहसंयोजक अरविंद नागदेवते ने कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण मार्गदर्शन कर महापुरुषों के विचारों का प्रचार व प्रसार करने का आह्वान किया.
इस प्रबोधन शिविर में उद्घाटक के रूप में बसपा के प्रदेश सचिव एड.सुनील डोंगरे, प्रमुख अतिथि बसपा के जिला प्रभारी तथा विधानसभा संयोजक रामभाऊ पाटील, वरिष्ठ नेता बालासाहेब वासनिक, विधानसभा प्रभारी डॉ.एम वाय ढोणे, उपाध्यक्ष मंगेश वाहने, प्रभारी सुनील उगले, महासचिव आशिष थोरात, सचिव बंडू आपटे आदि मान्यवर उपस्थित थे. लोकसभा चुनाव में बसपा द्वारा एक स्वतंत्र स्वतंत्र देने पर विचार किया जा रहा है, ऐसा वरिष्ठों ने बताया. ईवीएम बैन कर बैलेट पेपर पर चुनाव होने की दृष्टि से भी प्रयास करने संबंध में बैठक में मंथन किया गया. इस समय नांदगाव पेठ जि.प. के सेक्टर प्रभारी प्रदीप टेकाडे, गजानन मोहिते,संजय गजभिये, शेखर गजभिये, रत्नशिल रामटेके, रावसाहेब मेश्राम, दिनेश गोंडाने, प्रवीण लांजेवार, नितेश लोणारे, विलास चव्हाण, गणेश गडलिंग, नरेंद्र इंगले, एकनाथ गाडगे,साहिल रामटेके, रवि पांडे, विलास इंगले, परसराम गेडाम, योगेश खडसे,गजानन बागडे, विनोद मेश्राम, अश्विंदा लांजेवार,शिशुपाल तूरकाने समेत महिला कमिटी,बूथ प्रमुख व कार्यकर्ता उपस्थित थे. संचालन जयंत इंगले ने किया. आभार कृष्णा पिढेकर ने माना.