अमरावती

15 को बसपा का एससी, ओबीसी आरक्षण हक्क परिषद

पत्रपरिषद में पदाधिकारियों ने जानकारी

अमरावती/दि.13– आगामी रविवार 15 अक्टुबर को बहुजन समाज पार्टी की ओर से स्थानीय मोर्शी रोड स्थित संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में बसपा के संस्थापक सामाजिक परिवर्तन के शिल्पकार काशीराम के पारीनिर्वाण दिवस के अवसर पर एससी,एसटी, ओबीसी, आरक्षण हक्क परिषद का आयोज किया जा रहा है. इस आशय की जानकारी जिलाध्यक्ष प्रेम मनवर ने दी.

गुरुवार को स्थानीय राजापेठ स्थित पत्रकार भवन में जानकारी देते हुए प्रेम मनवर ने बताया कि बसपा के काशीराम के पारीनिर्वाण दिवस के अवसर पर आयोजित आरक्षण हक्क परिषद कार्यक्रम में प्रमुख मार्गदर्शक के रुप में सांसद अशोक सिध्दार्थ(नेशनल कोआर्डिनेटर), केंद्रिय कोआर्डिनेटर नितीन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष एड. संदीप ताजने एवं प्रदेश प्रभारी एड. सुनील डोंगरे प्रमुखता से उपस्थित रहेगे. पत्रपरिषद में जानकारी देते हुए बताया गया कि बसपा ही एक ऐसी पार्टी है जो आरक्षण के मुद्दे पर पुरी तरह खरी उतरती है. उत्तर प्रदेश में बसपा के ही प्रयासों से आरक्षण का विषय पुरा कर दिखाया. महाराष्ट्र की विद्यमान सरकार आरक्षण की बात तो करती है मगर ओबीसी आरक्षण के लिए वह पीछे है. जिसके कारण ही अभी तक ओबीसी को आरक्षण नहीं दिला पायी है. केंद्र की सरकार ने सरकारी नौकरियों को निजी करने में लगी हुई है. इसके खिलाफ बसपा के सांसदों ने राज्यसभा एवं लोकसभा में आवाज उठाई है और आने वाले समय में महाराष्ट्र की तरफ से अमरावती बसपा व्दारा आरक्षण के रक्षण हेतु व निजीकरण के विरोध में बडा जन आंदोलन छेडे जाने की बात भी पत्रपरिषद में कही गयी.

Related Articles

Back to top button