अमरावतीमुख्य समाचार

बसपा का गांव चलो अभियान आरंभ

3016 बूथ तैयार करेगी

* प्रदेश अध्यक्ष ताजने का ऐलान
अमरावती/दि.4- बहुजन समाज पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष एड. संदीप ताजने ने पार्टी के गांव चलो अभियान का प्रारंभ करते हुए बताया कि, पूरे अप्रैल मास में बसपा इसके अंतर्गत 3016 बूथ गठित करेगी. प्रदेश के चार जोन प्रभारियों को पार्टी आलाकमान ने इस बारे में निर्देश दिए है. प्रदेश की सभी लोकसभा की 48 तथा विधानसभा के 288 निर्वाचन क्षेत्रों में बसपा कार्यकर्ता पहुंचेंगे तथा बूथ का गठन करेंगे. एड. ताजने ने आज दोपहर यहां मराठी पत्रकार भवन में पत्रकार परिषद को संबोधित कर रहे थे. इस समय शहर अध्यक्ष सुदाम बोरकर, जिला प्रभारी रामभाउ पाटिल, जिलाध्यक्ष प्रेम मनोहर, प्रदेश सचिव दीपक पाटिल आदि उपस्थित थे.
बसपा नेता ने बताया कि, पार्टी के 39वें स्थापना दिवस और बाबासाहब की जयंती उपलक्ष्य राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती और राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद के मार्गदर्शन में महासचिव, पूर्व सांसद अशोक सिद्धार्थ तथा प्रदेश प्रभारी नितिन सिंह के निर्देशन में आगामी 30 अप्रैल तक गांव चलो संपर्क अभियान जारी रहेगा. बोरकर के अनुसार विदर्भ विभाग प्रदेश प्रभारी सुनील डोंगरे है. बाबासाहब का विचार गांव स्तर पर पहुंचाने बसपा काडर पदाधिकारी प्रयत्नशील है.

 

Related Articles

Back to top button