बीटी बीजों के दाम बढे, किसानों पर 24 करोड का बोझ
अमरावती/दि.17 – आगामी खरीफ सीजन दौरान कपास की बुआई क्षेत्र में वृद्धि होने की संभावना रहने के दौरान ही बीटी बीज के प्रत्येक पैकेट की कीमत में 43 रुपए की वृद्धि कर दी गई है. गत वर्ष 810 रुपए में मिलने वाला 475 ग्राम बीजों का पैकेट इस वर्ष किसानों को 853 रुपए में खरीदना पड रहा है. पश्चिम विदर्भ में कपास का बुआई क्षेत्र लगभग 11 लाख हेक्टेअर के आासपास है. जिसमें बुआई करने हेतु 56 लाख पैकेटों की जरुरत पडेगी और इतने पैकेट खरीदने के लिए किसानों को 23.69 करोड नाहक ही ज्यादा अदा करने पडेंगे.
पश्चिम विदर्भ में इस बार खरीफ सीजन में कृषि विभाग ने 11.01 लाख हेक्टेअर क्षेत्र कपास की बुआई हेतु प्रस्थावित किया है. जिसके लिए बीजी-2 के 55.0 लाख पैकेट लगेंगे. इससे पहले केंद्र सरकार ने 24 मार्च 2023 को अधिसूचना जारी करते हुए 775 ग्राम के बीजी-1635 तथा बीजी-2 के पैकेटों के लिए 853 रुपए की दरें निश्चित की है. जिसके चलते गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष किसानों को कपास के बीजों हेतु ज्यादा पैसा खर्च करना पडेगा.