अमरावती

बुनावट सीजन-1 फैशन शो 29 सितंबर से

आराधना फैशन का शानदार आयोजन

अमरावती -/दि.27 संपूर्ण विदर्भ में वस्त्रों के लिए सुप्रसिद्ध आराधना फैशन प्रा.लि. द्बारा बुनावट सीजन विवाह वस्त्र प्रदर्शनी का आयोजन 29 सितंबर से 1 अक्तूबर के दौरान होटल महफिल इन स्थित रुबी हॉल मेें सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक किया गया है. जिसमें पहले की तरह ग्राहकों से उत्स्फूर्त प्रतिसाद दिेय जाने का आग्रह आयोजको द्बारा किया गया है. ग्राहकों की संकल्पना के अनुसार ही यह आयोजन किया जा रहा है. प्रदर्शनी में 2 हजार से लेकर 1 लाख रुपए तक की पैठणी, वेडिंग गाउन, घागरा ओढणी, लहंगा, चोली उपलब्ध रहेगी. थोक व खुदरा दामों के लिए आराधना संपूर्ण विदर्भ में सुविख्यात है. अब इस व्यवसाय में परिवार की युवा पीढी का भी पदार्पण हो चुका है. नई पीढी के संदीप हबलानी, प्रतिक हबलानी, सारांश हबलानी, अक्षय हबलानी, यश हबलानी की संकल्पना से इस साल भी. ग्राहकों के विशेष आग्रह पर फैशन शो समारोह का आयोजन किया गया है.
फैशन शो समारोह में विवाह के लिए लगने वाले वस्त्र स्वयं की पसंद तथा सलीके के साथ बुटीक डिझाईनर द्बारा तैयार कर यहां प्रदर्शित किये जाते है. हर व्यक्ति के जीवन में विवाह का महत्वपूर्ण स्थान होता है. साथ ही विवाह का बेहतरीन नियोजन भी उतना ही महत्वपूर्ण है. भागदौड के युग में परिवार के साथ वस्त्र खरीदी में सुविधा हो, इसी दृष्टि से यह आयोजन किया गया. विवाह की खुशियों को दुगुना करने और अपनी मनपसंद खरीदी के लिए मुंबई, पुणे, दिल्ली कोलकाता के सुविख्यात बुटीक डिझाइनर को शहर में आमंत्रित कर दुल्हा-दुल्हन के लिए आकर्षक वस्त्र तैयार करने का प्रयास किया जा रहा है. ग्राहक पैसे की बचत के साथ अपने मनमुताबिक वस्त्र खरीदी कर आनंद ले सकेंगे.
विवाह प्रदर्शनी में पधारकर अपने मन पसंद वस्त्रों की अग्रिम बुकींग कर ग्राहकों से निश्चित होने का आग्रह आराधना परिवार द्बारा किया गया है. साल भर की खरीदी के लिए जवाहर रोड व बिझिलैंड के एल-2 में 30 हजार स्वेअर फूट के 3 मंजिला शोरुम में साल भर खरीदी का आनंद उठाते ही है. इसमें प्रमुख रुप से डिजाइनर साडिया, फैन्शी साडिया, टिननेज जिन्स, टॉप, कुर्तीज, ड्रेस मटेरियल, सलवार शूट, शेरवानी, शर्ट-पैंट, टी-शर्ट रेडिमेट मैन्सवेअर, शूटींग शर्टींग सफारी, किड्स वेअर एक ही छत के नीचे उपलब्ध है. बुनावट सीजन-1 में सह परिवार पधारकर नई पीढी की संकल्पना को देखने के लिए आवश्य भेंट दे, ऐसा आग्रह आराधना के संदीप हबलानी, सारांश हबलानी, अक्षय हबलानी, यश हबलानी, जुनिशा मलकानी ने किया है.

Related Articles

Back to top button