अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

बानाई का रविवार को बुध्द महोत्सव

करेगी मेरीट विद्यार्थियों का सत्कार, व्याख्यान भी

अमरावती/दि.30- डॉ. बाबासाहब आंबेडकर नेशनल असो. ऑफ इंंजिनियर बानाई ने आगामी शनिवार और रविवार को बुध्द महोत्सव का आयोजन किया है. यह जानकारी बानाई के अमरावती अध्यक्ष डॉ. दिनेश खोंडे ने आज दोपहर मराठी पत्रकार भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में दी. उनके साथ अनिल सावदेकर, पीपी भाले, सुरेश दांडगे, डॉ. मधुकर मेश्राम भी उपस्थित थे.
शनिवार शाम 6 बजे रमेश जीवने का व्याख्यान रखा गया है. दुसरे सत्र में डॉ. कुणाल इंगले (मुंबई) की शास्त्रीय संगीत सभा होगी. रविवार 2 जून को शाम 6 बजे कक्षा 10वीं व 12वीं के मेरिट विद्यार्थियों का सत्कार होगा. कार्यक्रम में आईएस क्षितिज गुरभेले, प्रा. प्रणय सोहम प्रभा और डॉ. उषा गजभिये मार्गदर्शन करेगी. तीसरे सत्र में नृत्य बुध्दायन होगा. जिसकी प्रस्तुती हेमंत नृत्य कला केंद्र देगा. भीम टेकडी के संबोधी सभागार में होने वाले कार्यक्रम में सभी से सहभागी होने का अनुरोध बनाई ने किया है.

Related Articles

Back to top button