अमरावतीमहाराष्ट्र
कल बुद्ध जयंती उत्सव समिति की बैठक का आयोजन

अमरावती/दि.22– 12 मई को संपूर्ण विश्वभर में गौतमबुद्ध जयंती मनाई जाएंगी. शहर में बुद्ध जयंती व बुद्ध महोत्सव विविध सामाजिक संगठना व धार्मिक, शासकीय व अर्धशासकीय संगठना, स्थानीय मंडल, बचत गुट ऐसे विविध संस्थाओं के पदाधिकारी एकजुट होकर बुद्ध जयंती विश्वशांति रैली व बुद्ध महोत्सव पिछले 20 वर्षों से बुद्ध जयंती उत्सव समिति अमरावती के माध्यम से मनाई जा रही है.
12 मई को बुद्ध जयंती महोत्सव मनाने के लिए व शहर को बुद्धमय करने के लिए कल रविवार 23 मार्च की शाम 7 बजे डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर चौक स्थित उनकी प्रतिमा के पास बैठक का आयोजन किया गया है. बैठक में ज्यादा से ज्यादा संख्या में बुद्ध, फुले, शाहू व आंबेडकर अनुयायी व भाई-बहनों से तथा युवकों से उपस्थित रहने का आवाहन बुद्ध जयंती समिति के संयोजक सुनील रामटेके ने किया है.