20 से 23 मई तक बुध्द जयंती महोत्सव व विश्वशांति रैली का आयोजन
पांच दिन तक भीम टेकडी पर चलेगे विभिन्न तरह के कार्यक्रम
* पत्रपरिषद में सुनिल रामटेके ने दी जानकारी
*बुध्द जयंती उत्सव समिती का आयोजन
अमरावती/दि.14- हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बुध्द जयंती उत्सव समिती व्दारा 20 से 23 मई के बीच 5 दिनों तक बुध्द जयंती महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है तथा गुरुवार 23 मई को शाम 7 बजे डॉ. बाबासाहब आंबेडकर चौक (इर्विन चौक) से भीम टेकडी तक विश्वशांति रैली का आयोजन किया जा रहा है. इस विश्वशांति रैली में सभी धर्मों के धर्मगुरु उपस्थित रहेगें. इस आशय की जानकारी उत्सव समिती के सुनिल रामटेके ने आज वॉलकट कम्पाऊंड स्थित जिला मराठी संघ में हुई पत्रपरिषद में दी.
जानकारी देते हुए सुनिल रामटेके ने बताया कि विगत 19 वर्ष से बुध्द जयंती व विश्वशांति रैली का आयोजन किया जा रहा है. इस वर्ष 20वां वर्ष होने के चलते 20 मई को बुध्दजयंती महोत्सव का उद्घाटन व सप्तखंजरी वादक सत्यपाल महाराज व उनकी टीम का प्रबोधनात्मक कार्यक्रम होगा. इस कार्यक्रम के उद्घाटक के रुप में पिरामीड गु्रप ऑफ कंपनीज के संचालक गुणवंत देवपारे, निवासी उपजिलाधिकारी अनिल भटकर कार्यक्रम की अध्यक्षता करेगें. विशेष अतिथी के रुप में एलआईसी के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक आर.एस. सुखदेवे तथा प्रमुख अतिथी के रुप में पीआई राहुल आठवले, संगाबा विवि के सिनेट सदस्य प्रा. डॉ. रविन्द्र मुंद्रे, सुधाकर तलवारे, इंजि. गोपाल इंगले आदि मान्यवर उपस्थित रहेगें.
मंगलवार 21 मई को सुबह 9 बजे तथागत गौतम बुध्द के जीवन चरित्र पर आधारित चित्रकला का आयोजन किया गया है. यह चित्रकला स्पर्धा दो गुटों में आयोजित की गई है. जिसका उद्घाटन टोम्पे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र रामटेके करेगें तथा अध्यक्षता बी.आर. वाघमारे करेगें इस समय अनेक मान्यवर उपस्थित रहेगें. दोपहर 4 बजे इसी विषय पर रंगोली स्पर्धा का आयोजन किया गया है. शाम 7 बजे वैशाली ढाकूलकर व्दारा मि सावित्रीबाई फुले-एकपात्री प्रयोग , रात 8 बजे भीमगीत पर कार्यक्रम, रात 10 बजे विश्वशांति कला पुरस्कार का वितरण किया जाएगा. 22 मई की शाम 6.30 बजे से भुध्द-भीम गीत स्पर्धा इस समय महाराष्ट्र के प्रसिध्द गायक मंच पर उपस्थित रहेगें. इस कार्यक्रम के उद्घाटक के रुप में वीरमाता रजणीताई गुलधेकर तथा कार्यक्रण की अध्यक्षता कुंदा सोनुले करेगी. रात 10 बजे विश्वशांति गायक पुरस्कार देकर गायकों का सम्मान किया जाएगा. गुरुवार 23 मई को शाम 6.30 बजे बुध्द पुजा भदन्त बुध्दघोष महाथेरो व श्रामणेर संघ आसेगांव व अन्य भदन्त के हाथोें होगा. इस समय विभिन्न धर्मो के धर्मगुरू उपस्थित रहेगें. शाम 7 बजे विश्वशांति रैली का आयोजन डॉ.बाबासाहेब चौक से भीट टेकडी चौक तक किया जाएगा. इस रैली में लेझीम पथक विशेष तौर पर उपस्थित रहेगा. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विशेष पुलिस महानिरिक्षक (अम.परिक्षेत्र) रामनाथ पोकडे करेगें. उद्घघाटक के रुप में पुलिस आयुक्त नविनचंद्र रेड्डी मौजुद रहेगें. तथा विशेष अतिथी के तौर पर जिला कलेक्टर सौरभ कटियार, कुलगुरु मिलींद बारहाते, समाज कल्याण प्रा. उपायुक्त सुनिल वारे, चंद्रशेखर खंडारे, प्रसाद वाडेगावकर, जिला खणीकर्म अधिकारी डॉ. इमरान शेख सहित अन्य मान्यवर उपस्थित रहेगें. रात 9 बजे समारोपीय कार्यक्रम में सामाजिक क्षेत्रों में सक्रिय लोगों का सत्कार किया जाएगा. बुध्द-भीम गीत पर वेलकम डांस भी होगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता भिक्खु बुध्दघोष करेगें, तथा विशेष अतिथी के रुप में बलवंत वानखडे तथा अन्य मान्यवर उपस्थित रहेगें. जानकारी देते समय पत्र परिषद में मुख्य संयोजक सुनिल रामटेके के साथ जगदीश गोवर्धन, प्रा. गोपीचंद मेश्राम, डॉ. प्रा. प्रफुल्ल गवई, सुधाकर तलवारे, महेन्द्र भालेकर, नयन मोंढे, मदन गायकवाड, ओमप्रकाश बनसोड, रुपराव बनसोड, विजय गणवीर, भारत पाटील, मनोज शेगोकार, बालकृष्ण खोब्रागडे, प्रा. अनिल गोटे, विनोद कुंभलकर, भाऊराव वावरे, प्रा. ओमप्रकाश झोड, प्रा. मनीष भंकाले आदि उपस्थित थे.
5 निर्भीड, निस्वार्थी पत्रकारों का सम्मान
पत्र परिषद में मुख्य संयोजक सुनील रामटेके ने बताया कि आयोजन के अंतर्गत शहर के 5 निर्भीड, निस्वार्थी, निष्कलंकित पत्रकार बंधुओं को विश्वशांति पत्रकार पुरस्कार-24 प्रदान किया जाएगा. इसके लिए इन पांच पत्रकारों का चयन करने हेतु दैनिक अमरावती मंडल के प्रमुख संपादक अनिल अग्रवाल की अध्यक्षता में एक चयन समिती का गठन किया गया है.