अमरावती

भीमटेकड़ी में 2 मई से बुद्ध जयंती महोत्सव

आंबेडकरी जलसा से लेकर अनेक कार्यक्रम

उत्सव समिति की पत्रकार परिषद
अमरावती/दि.29- भीमटेकड़ी में बुद्ध जयंती पर 2 मर्ई से 5 मई दौरान चार दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. यह जानकारी उत्सव समिति ने आज दोपहर मराठी पत्रकार भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में दी. इस समय मुख्य संयोजक सुनील रामटेके,जगदीश गोवर्धन, रामभाऊ पाटिल, ओमप्रकाश बनसोड, महेंद्र भालेकर, नयन मोंढे, सुनील मेश्राम, मनोहर घोडेस्वार, प्रकाश खरुले आदि उपस्थित थे.
समिति ने बताया कि मंगलवार 2 मई की शाम 6.30 बजे महोत्सव का उदघाटन समाजसेविका स्वाति रविन्द्र वैद्य के हस्ते होगा. संत गाड़गेबाबा और बाबासाहब आंबेडकर के जीवन के दुर्लभ छायाचित्रों की प्रदर्शनी रहेगी जो तीन दिनों तक शाम 6 से 10 बजे दौरान खुली रहेगी. कार्यक्रम में कुंदाताई सोनुले अध्यक्षा होगी. प्रा. दिलीप काले , डॉ. नितिन कोली, धनंजय गुलदेकर, प्रा. डॉ. संजय खडसे, प्रा. डॉ. रविंद्र मुंद्रे, रमेश कटके, प्रा. डॉ. संतोष बनसोड, सिद्धार्थ गेडाम, गोपाल मोहन प्रमुख अतिथि होंगे.
उत्सव दौरान आंबेडकरी जलसा में नामवंत गायकों की भीमगीतों की महफिल एक मंच पर होगी. जिसमें प्रा. डॉ.कुणाल इंगले मुंबई, प्रा. चेतन चोपडे औरंगाबाद, प्रा. डॉ. बुद्धरत्न लिखितकर नागपुर, प्रा. डॉ. निखिलेश नलवडे यवतमाल, प्रा. डॉ. सुधीर मोहोड अमरावती, प्रा. डॉ. चंदू पाखरे यवतमाल, प्रा. डॉ. नयना बहुरुपी दारापुरकर, प्रा. संगीता बनकर गावंडे, राहुल तायडे अमरावती, संविधान मनोहरे अमरावती, विजय तेलमोरे अमरावती, अमित साठे अमरावती, प्रणिता आकोडे अमरावती, स्वामीनी सहारे तायडे अमरावती, भूषण रायबोले अमरावती, मनिष उमेकर अमरावती, प्रशांत ठाकरे वाद्य संच भीमगीतों का प्रबोधनात्मक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. उदघाटन उपजिलाधिकारी अनिल भटकर, पुलिस निरीक्षक राहुल आठवले की अध्यक्षता में करेंगे. उपविभागीय अधिकारी नितिन व्यवहारे और अन्य मान्यवर उपस्थित रहेंगे.
उत्सव दौरान बुधवार 3 मई की शाम 6.30 बजे आंबेडकरी काव्य नाट्य कार्यक्रम होगा. जिसमें ज्योती झाली ज्वाला और एकपात्री प्रयोग, भीमगीतों पर नृत्याविष्कार की प्रस्तुति होगी. गुरुवार 4 मई को थाइलैंड से लायी गई 10 फीट की बुद्ध प्रतिमा का अनावरण घनश्याम आकोडे की अध्यक्षता में फिल्म अभिनेता गगन मलिक और थाइलैंड से आये भिक्खुसंघ की उपस्थिति में होगा. शुक्रवार 5 मई को शाम 7 बजे बुद्ध पूजा होगी. सभी धर्मों के धर्मगुरु इस समय उपस्थित रहेंगे. इसी दिन शाम को बाबासाहब आंबेडकर चौक से भीमटेकड़ी तक विश्व शांति रैली का आयोजन है. जिसका उदघाटन सीपी नवीनचंद्र रेड्डी विशेष पुलिस महानिरीक्षक जयंत नाईकनवरे की अध्यक्षता और विधायक बलवंत वानखडे की उपस्थिति में करेंगे. इस समय जिलाधीश पवनीत कौर, जि.प. सीइओ अविश्यांत पंडा, एसपी अविनाश बारगल, कुलगुरु डॉ. प्रमोद येवले, एसडीओ रिचर्ड यान्थन और एलआइसी के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक आर.एस. सुखदेवे, निगमायुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर, आरटीओ गीते, प्र-कुलगुरु प्रसाद वाडेगावकर और अन्य अधिकारी उपस्थित रहेंगे.
समापन वर्‍हाड संस्था के संस्थापक रविंद्र वैद्य की अध्यक्षता में सिटी न्यूज के संपादक डॉ. चंदू सोजतिया की उपस्थिति में होगा. प्रेस वार्ता में साहेबराव नाईक, विजय वानखडे, सेवानंद वाकोडे, मदन गायकवाड़, बंटी रामटेके, संजय भोवते, सुरेंद्र सुखदेवे भी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button