अमरावतीफोटो

बुध्द जयंती उत्सव समिती ने किया संपादक अनिल अग्रवाल का सत्कार

अमरावती/दि.23- हाल ही में बुध्द जयंती उत्सव समिती द्वारा बडी धूमधाम के साथ शहर में तथागत भगवान गौतम बुध्द का जयंती उत्सव मनाया गया. इस आयोजन से पहले व पश्चात दिये गये सहयोग हेतु बुध्द जयंती उत्सव समिती के पदाधिकारियों ने आज दैनिक अमरावती मंडल कार्यालय पहुंचकर संपादक अनिल अग्रवाल का बुध्द व धम्म किताब, शॉल व सम्मानपत्र देकर भावपूर्ण स्वागत किया. इस अवसर पर बुध्द जयंती उत्सव समिती के मुख्य संयोजक सुनील रामटेके, सांची फाउंडेशन के अध्यक्ष जगदीश गोवर्धन, पत्रकार नयन मोंढे, उत्तमराव बोरकर तथा शेषनाग गजभिये उपस्थित थे.

Back to top button