धूमधाम से मनायी जायेगी बुध्द जयंती, चार दिन तक चलेंगे कार्यक्रम
बुध्द जयंती उत्सव समिती ने पत्रवार्ता में दी जानकारी
अमरावती/दि.11– आगामी 16 मई को समूचे विश्व को शांति का संदेश देनेवाले महाकारूणिकद तथागत भगवान गौतम बुध्द की 2566 वीं जयंती पूरी दुनिया में बडे हर्षोल्लास के साथ मनायी जायेगी. इस बात के मद्देनजर स्थानीय बुध्द जयंती उत्सव समिती द्वारा अमरावती में 13 से 16 मई तक चार दिवसीय बुध्द जयंती महोत्सव एवं विश्व शांति महारैली का आयोेजन किया जा रहा है. जिसके तहत विभिन्न धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजीत किये जायेंगे. इस आशय की जानकारी बुध्द जयंती उत्सव समिती के मुख्य संयोजक सुनील रामटेके द्वारा दी गई.
जिला मराठी पत्रकार संघ के वालकट कंपाउंड परिसर स्थित मराठी पत्रकार भवन में आज बुलाई गई पत्रवार्ता में बताया गया कि, आज समूचे विश्व में युध्द का उन्माद भडका हुआ है. जिसके चलते पूरी दुनिया में अशांति व कलह की स्थिति है. ऐसे में आज एक बार फिर पूरी दुनिया को बुध्द के विचारों की तीव्र जरूरत महसूस होने लगी है. भारत में महामानव डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की वजह से बौध्द धर्म पुनजिर्वित हुआ और आज हम सभी पर धम्म के संदेश को पूरी दुनिया तक पहुंचाने की जिम्मेदारी है. इसी बात के मद्देनजर आगामी 16 मई को तथागत भगवान गौतम बुध्द की जयंती बडी धूमधाम के साथ मनाने का नियोजन किया जा रहा है, ताकि समूचे विश्व को भगवान गौतम बुध्द द्वारा दिये गये शांति का संदेश दिया जा सके.
इस आयोजन के तहत शुक्रवार 13 मई की शाम 7 बजे भीम टेकडी परिसर में बुध्दजयंती महोत्सव का उद्घाटन होगा और बुध्द-भीम गीतों का प्रबोधनात्मक कार्यक्रम रवि गवई व उनकी टीम द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा. इसके उपरांत शनिवार 14 मई की शाम 7 बजे भीम टेकडी पर ‘बुध्द तत्वज्ञान व भारतीय संविधान’ विषय पर परिसंवाद का आयोजन होगा. एड. डॉ. पी. एस. खडसे की अध्यक्षता में इस परिसंवाद का उद्घाटन एड. दिलीप एडतकर द्वारा किया जायेगा. वहीं 15 मई की शाम एकपात्री नाटिका ‘माता रमाई’ की प्रस्तुति, राजमाता सहदेव गोवर्धन द्वारा की जायेगी. साथ ही रात 8 बजे महिलाओं हेतु बुध्द-भीम गीत गायन स्पर्धा आयोजीत की जायेगी. इसके उपरांत सोमवार 16 मई की सुबह 8 बजे इर्विन चौक परिसर स्थित डॉ. बाबासाहब आंबेडकर स्मारक स्थल में बुध्द जयंती पर बुध्द पूजा व परिसंवाद का आयोजन होगा. वहीं 16 मई की शाम 7 बजे इर्विन चौराहे से भीम टेकडी तक विश्व शांति रैली का आयोजन किया जायेगा. इन सभी कार्यक्रमों में अमरावती शहर के सभी प्रमुख अधिकारी, राजनीतिक दलों व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी एवं धर्मगुरू उपस्थित रहेंगे. बुध्द जयंती के समापन अवसर पर आयोजीत कार्यक्रम में सामाजिक सद्भाव के लिए काम करनेवाले गणमान्यों एवं स्पर्धा परीक्षा में प्राविण्य प्राप्त करनेवाले विद्यार्थियों का सत्कार किया जायेगा.
उक्ताशय की जानकारी देते हुए बुध्द जयंती उत्सव समिती के मुख्य संयोजक सुनील रामटेके ने बताया कि, बुध्द जयंती पर आयोजीत होनेवाले चार दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समिती के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं सहित बौध्द व आंबेडकरी समाज बंधु महत प्रयास कर रहे है.