अमरावती

विकास कॉलनी में बुद्ध पूर्णिमा मनाई

अमरावती/दि. ५- बुद्ध जयंती के अवसर पर विकास कॉलनी के जनसंपर्क कार्यालय में शुक्रवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया. सर्वप्रथम विकास कॉलनी परिसर की महिला सफाई कर्मी प्रमिला कुशालराव वानखडे के हाथों तथागत गौतम बुद्ध की प्रतिमा को माल्यार्पण कर बुद्ध पूणिर्र्मा मनाई गई. इस अवसर पर उपस्थित मान्यवरों ने अपने विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम में धनंजय भुजाडे बंध्ाु, आकाश कविटकर, गुड्डू, आशीष घुरडे, श्याम हिंगासपुरे, राम जोशी, नीलेश शिरभाते, रूपेश दुबे, श्रीकांत धानोरकर, संजू, गोपाल, रवींद्र माला, राजू सोनटक्के, निचत सर, सचिन डाके आदि उपस्थित थे.

Back to top button