
अमरावती– आज स्थानीय इर्विन चौराहे पर स्थित डॉ. आंबेडकर स्मारक परिसर में शहर के पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों ने तथागत भगवान गौतम बुध्द व महामानव डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए बुध्द जयंती मनायी. इस समय पुलिस उपायुक्त एम. एम. मकानदार, सहायक पुलिस आयुक्त पूनम पाटील तथा गाडगेनगर पुलिस स्टेशन के थानेदार आसाराम चोरमले सहित शहर पुलिस के अनेकों पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे. इसके साथ ही आज शहर के कई बौध्द विहारों में बुध्द जयंती बडे हर्षोल्लास के साथ मनायी गई और वहां पर सुबह से ही बौध्द समाज बंधुओं की अच्छी-खासी उपस्थिति रही.