तिवसा/दि.27- बुद्ध पूर्णिमा निमित्त संपूर्ण तहसील में पांच से दस आयु समूह के बच्चों के हाथों में डॉ. बाबासाहब आंबेडकर लिखित बुद्ध पूजा पाठ पुस्तकें देते हुए धम्म संस्कार उपक्रम से विहार में बुद्ध पूजा पाठ यह उपक्रम संबोधी बहुजन संघ मार्फत चलाया जा रहा है. इस उपक्रम को उत्स्फूर्त प्रतिसाद मिल रहा है.
प्रशासकीय सेवा के अधिकारी, कर्मचारी, सामाजिक कार्यकर्ताओं को एक साथ लाकर सामाजिक व्यवस्था परिवर्तन हो,महापुरुषों के विचारों का प्रचार, प्रसार हो, इस उद्देश्य से संबोधी बहुजन संघ की निर्मिती करते हुए तहसीलस्तर पर गत कुछ महीनों से सामाजिक उपक्रम चलाये जा रहे हैं. इनमें से एकक उपक्रम यानि विहार में बुद्ध धम्म पूजा पाठ. इसमें सभी धम्म उपासक व समतादूतों को पुस्तिका की वंदना पूर्णिमा या रोज विहार स्तर पर 5 वीं से 10 वीं के विद्यार्थियों को पढ़ाकर बुद्ध धम्म का अनुकरण कर सभी विद्यार्थियोें का तहसील स्तर पर पाठांतर, अर्थबोध स्पर्धा लेने का नियोजन इस संबोधी बहुजन संघ की ओर से किया जा रहा है. इसी तरह मोझरी के महाबोधी विहार में धम्म संस्कार उपक्रम से नियमित छोटे बच्चों को बुद्ध वंदना व धम्म का पाठ पढ़ाया जा रहा है. साथ ही तहसील के सभी स्थानोंं पर यह उपक्रम प्रभावी रुप से चलाया जा रहा है. समाज में परिवर्तन के उद्देश्य से यह उपक्रम प्रत्येक से चलाने का आवाहन संबोधी बहुजन संघ की ओर से किया गया है.