अमरावतीमहाराष्ट्र

बडनेरा में थायलंड के भिक्खु संघ के आगमन निमित्त बौद्ध धम्म शांति रैली

जगह-जगह हुआ रैली का स्वागत

अमरावती/दि.23– थायलंड के भिक्खु संघ के आगमन निमित्त बडनेरा शहर में मंगलवार के तडके 6 बजे बौद्ध धम्म शांति रैली निकाली गई. जगह-जगह इस रैली का स्वागत किया गया.
अशोक नगर स्थित डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के पुतले के पास से रैली की शुरुआत हुई. बडी संख्या में बौद्ध बंधु शामिल हुए थे. थायलंड के 30 भिक्खु बडनेरा आये थे. उनके आगमन निमित्त बौद्ध धम्म शांति रैली निकाली गई. अशोक नगर स्थित डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के पुतले के पास से रैली की शुरुआत हुई. शहर के प्रमुख मार्गों से यह रैली मधुचंद्र कालोनी के सालवन सद् धम्म विहार में रुकी. इस रैली में शहर के बौद्ध बंधु शामिल हुए थे. रैली जिस मार्ग से गुजरी, उस मार्ग पर जगह-जगह रंगोली निकाली गई थी. बौद्ध विहार के उपासक, उपासिका संघ, सामाजिक संगठना के पदाधिकारी व कार्यकर्ता इस रैली में बडी संख्या मेें शामिल हुए थे. इस अवसर पर मनपा के स्थायी समिति के पूर्व सभापति प्रकाश बनसोड भी उपस्थित थे.

Back to top button