अमरावती

बजट गड़बड़ाया, निजी यात्री वाहन चालकों ने की 15 प्रतिशत दरवृद्धि

पेट्रोल-डीजल दरवृद्धि : निजी वाहन चालकों के बैंक के हफ्ते बकाया

अमरावती/दि.17 – पेट्रोल-डीजल की दरवृद्धि रोज होने से वाहन चालकों का बजट गड़बड़ाया है. सोमवार की अमरावती शहर में पेट्रोल 109.27 रुपए प्रति लिटर तो डीजल 98.93 रुपए प्रति लिटर था. जिसके चलते निजी वाहन चालकों ने वाहन किराए में 10 से 15 प्रतिशत वृद्धि की है. लेकिन राज्य के मंदिर व कुछ स्थानों के पर्यटन स्थल बंद रहने से इसका असर निजी वाहन चालक-मालकों पर भी पड़ा है. वहीं वाहन खरीदी के लिए निकाले गये कर्ज के हफ्ते कैसे भरे, ऐसा प्रश्न उनके सामने निर्माण होने से चालकों पर भूखमरी की नौबत आयी है.
वाहन चालक-मालकों का कहना है कि पेट्रोल-डीजल दर बढ़ाने ेक कारण निजी वाहनों के दाम बढ़ाने पड़े हैं. फिलहाल मंदिर बंद है. व्यवसाय ठप पड़ गया है. बैंक का हफ्ता बकाया है. उनके सामने ईएमआय कैसे भरे यह प्रश्न निर्माण हुआ है,

ऐसे बढ़ी पेट्रोल-डीजल की दर (प्रति लिटर)

           पेट्रोल      डीजल
जनवरी 2019    75.56      66.86
फरवरी 2020     76.57      66.51
जनवरी 2021    91.83      81.53
अगस्त 2021    109.27     98.93

यात्री वाहनों की दर

स्विफ्ट डिजाइनर 12 रुपए
इनोवा 16 रुपए
टेम्पो ट्रैव्हल्स 23 रुपए
तवेरा 14 रुपए प्रति कि.मी.

Related Articles

Back to top button