
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१३ – मौसम में होनेवाले बदलाव तथा अर्जेंटिना व अमेरिका में सोयाबीन और यूक्रेन और रशिया में सूर्यफूलों के हुए नुकसान के अलावा तेल आयात टैक्स में केन्द्र सरकार की ओर से बढ़ोतरी किए जाने से बीते तीन महिनों से तेल के दर बढा़ गये है. थोक बाजार में सभी प्रकार के १५ लीटर तेल के डिब्बों के भाव २०० रूपये से बढ़ा दिए गये है.जिसके परिणमस्वरूप गृहणियों को तेल का उपयोग काफी संभलकर करना पड़ रहा है. इस बार तेल आपूर्ति करानेवाले देशों में अकाल बना रहने से अंतर्राष्ट्रीय बाजार सहित देश में सूर्यफूल रिफाइंड तेल की भी कमी महसूस की जा रही है. मोहरी, करडई से भी ज्यादा सूर्यफूल व सोयाबीन तेल की भी डिमांड ज्यादा है. अगस्त, सितंबर और अक्तूबर में १५ किलो के पीछे १९० से २०० रूपये बढ़ाए जाने से तेल के डिब्बों के भाव १८०० से १९०० रूपये तक पहुंच गये है. चिल्लर बाजार में सरकी तेल के दर ११० रूपये लीटर पहुंच गये है. आनेवाले महिनाभर यही स्थिति बरकरार रहने का अनुमान व्यापारियों ने जताया है.