अमरावती/दि.1– जिले की सांसद नवनीत राणा ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण द्वारा आज संसद में पेश किये गये बजट की सराहना की है ओर इसे सबका साथ सबका विकास की संकल्पना को सही अर्थों में साकार करनेवाला सर्वसमावेशक बजट बताया है.
सांसद नवनीत राणा के मुताबिक इस बजट में मध्यम, लघु व सूक्ष्म उद्योगों के लिए 2 लाख करोड रूपयों का प्रावधान किया गया है. जिससे कई छोटे-बडे उद्योगों का निर्माण होगा और कौशल्य विकास होकर रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे. इसके अलावा सहकारी बैंक व पतसंस्थाओं की ब्याज दर कम होने से किसानों व मजदूरों को काफी राहत मिलेगी. साथ ही ग्रामीण क्षेत्र को पूंजीनिवेश बढाने में सहायता मिलेगी. केंद्र सरकार ने 400 वंदे मातरम ट्रेन शुरू करने के साथ ही 25 हजार किमी के राज्य महामार्ग तैयार करने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा डिजीटल एज्युकेशन व डिजीटल युनिर्वसिटी को लेकर भी महत्वपूर्ण घोषणा की गई है. जिन्हें ऐतिहासिक व क्रांतिकारी कहा जा सकता है.