अमरावती

विद्यापीठ में 80 करोड रुपए के घाटे का बजट पेश

विकास कामों के लिए सर्वाधिक 39 करोड रुपयों का प्रावधान

अमरावती/दि.16 – संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ द्बारा आर्थिक वर्ष 2023-24 के लिए गत रोज सिनेट सभा में बजट प्रस्तूत किया गया और 80 करोड रुपए के घाटे वाले इस बजट को सिनेट द्बारा मंजूरी प्रदान की गई.
विद्यापीठ के विविध प्राधिकरणों का चुनाव मंगलवार को निपटने के बाद कल बुधवार 15 मार्च को विद्यापीठ की बजट सभा बुलाई गई. जिसमें पीठासीन सभापति व प्रभारी कुलगुरु डॉ. प्रमोद येवले, कुलसचिव डॉ. तुषार देशमुख व प्र-कुलगुरु डॉ. प्रसाद वाडेगावकर उपस्थित थे. बैठक के प्रारंभ में पिछली सभा के इतिवृत्त का वाचन हुआ. जिस पर नुटा के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण रघुवंशी व प्राचार्य डॉ. सुभाष गवई ने अपने विचार व्यक्त किए. जिसके बाद कुलसचिव डॉ. तुषार देशमुख ने बजट प्रस्तूत किया. जिसमें 178 करोड 32 लाख रुपए की अनुमानित आय व 258 करोड 60 लाख रुपए का खर्च दर्शाया गया. इस बजट में विविध विकास कामों के लिए 39 करोड 43 लाख 98 हजार 159 रुपयों का प्रावधान किया गया है. साथ ही घाटे को कम करने हेतु अनुदान प्राप्ति के लिए भेजे गए प्रस्तावों का फाओअप करने की बात विद्यापीठ के कुलसचिव डॉ. तुषार देशमुख द्बारा कहीं गई है. जिसके तहत बताया गया है कि, वेतन व भत्ते के लिए बजटीय वर्ष के दौरान 105 करोड 24 लाख रुपए का अनुदान प्राप्त होगा.

* खर्च की रकम अधिक
बजट में परीक्षा पर 45 करोड 87 लाख 50 हजार, शैक्षणिक विभागों के लिए 6 करोड 49 लाख 56 हजार 400, विद्यापीठ ग्रंथालय के लिए 1 करोड 67 लाख 25 हजार, क्रीडा व शारीरिक शिक्षा के लिए 2 करोड 23 लाख 85 हजार, वाहनों की देखरेख, मुंद्रण, यात्रा व अन्य खर्चों के लिए 46 करोड 13 लाख 66 हजार 700 रुपयों का प्रावधान किया गया.

* नाविण्यपूर्ण उपक्रमों का प्रावधान
बजट में विद्यापीठ स्तर पर संशोधन के लिए 2 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है. पीएचडी फेओशिप के लिए 20 लाख की बजाय 30 लाख, बगीचा नुतनीकरण के लिए 50 लाख, सामाजिक विकास अंतर्गत 11 लाख 50 हजार, दिव्यांगों की सुविधा के लिए 1 करोड 10 लाख 25 हजार तथा विविध उपक्रमों के लिए 54 लाख 55 हजार रुपए का प्रावधान किया गया है.

* विद्यार्थी केंद्रीत उपक्रम व उपाय योजना
विद्यार्थी केंद्रीय उपक्रमों व उपाय योजनाओं के लिए 21 लाख, संत गाडगे बाबा एसटी बस पास योजना के लिए 5 लाख, शुद्ध पेय जल हेतु 8 लाख, बुलढाणा स्थित आदर्श पदवी महाविद्यालय के लिए 29 लाख, ग्रंथालय के लिए 2 करोड 92 लाख 25 हजार, छात्र व छात्राओं के छात्रावास हेतु 9 लाख 92 हजार, शिक्षक व प्रशासकीय कर्मचारियों के गृह निर्माण हेतु अग्रिम योजनांतर्गत 5 करोड तथा दुपहिया खरीदी हेतु 3 करोड रुपयों का प्रावधान किया गया है.

* विकासात्मक कामों के लिए प्रावधान
विद्यापीठ के विकासात्मक कामों के लिए 39 करोड 43 लाख 98 हजार 151 रुपए तथा स्वतंत्र प्रकल्प व कर्यक्रम हेतु 7 करोड 46 लाख 66 करोड 243 रुपए का खर्च अपेक्षित रहने की बात कुल सचिव डॉ. तुषार देशमुख द्बारा कहीं गई.

* विद्यापीठ की आय के स्त्रोत
वेतन व भत्ता अनुदान – 105.24 करोड
परीक्षा शुल्क – 47.97 करोड
शिक्षा विभाग – 3.30 करोड
महाविद्यालयों से मिलने वाली राशि – 2.02 करोड
अन्य – 9.44 करोड
विकास अनुदान – 47.15 लाख
स्वतंत्र प्रकल्प अनुदान – 7.35 करोड

* विद्यापीठ द्बारा किए जाने वाले खर्च
वेतन व भत्ता – 105.72 करोड
परीक्षा खर्च – 45.87 करोड
शिक्षा विभाग – 6.49 करोड
विद्यापीठ ग्रंथालय – 1.67 करोड
क्रीडा व शारीरिक शिक्षा – 2.23 करोड
अन्य खर्च – 46.13 करोड
विकासांतर्गत खर्च – 39.43 करोड
स्वतंत्र प्रकल्प व सहयोग – 7.46 करोड

Related Articles

Back to top button