अमरावतीमहाराष्ट्र

श्री शिवाजी शिक्षा संस्था का 850 करोड का बजट पेश

800 करोड के संशोधित बजट को आमसभा में दी मंजूरी

अमरावती /दि.1– श्री शिवाजी शिक्षा संस्था की 147 वीं आमसभा कल रविवार को संस्थाध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख की उपस्थिति में संपन्न हुई. जिसमें सन 2024-25 के आर्थिक वर्ष हेतु 850 करोड रुपए का बजट पेश करने के साथ ही सन 2023-24 के 800 करोड के संशोधित बजट को आमसभा में मान्यता दी गई. साथ ही इस समय संस्थाध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख ने विगत 10 वर्ष के दौरान संस्था के हुए विकास का लेखा-जोखा भी प्रस्तुत किया.
श्री शिवाजी शिक्षा संस्था की आमसभा गत रोज दोपहर 1 बजे मातोश्री विमलाबाई देशमुख सभागार में शुरु हुई, जो करीब 2 घंटे तक चली. इस सभा में सभासदों द्वारा उपस्थित किये गये प्रश्नों का समाधान संस्था की ओर से करते हुए संस्थाध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख ने संस्था के विकास व शैक्षणिक प्रगती का आलेख प्रस्तुत किया. साथ ही इस समय डॉ. पंजाबराव देशमुख की 125 वीं जयंती निमित्त आयोजित की गई कृषि प्रदर्शनी की प्रशंसा भी की गई और सन 2023-24 के 800 करोड के संशोधित बजट को मंजूरी देते हुए सन 2024-25 के लिए 850 करोड रुपए का अनुमानित बजट पेश किया गया.
इस आमसभा में श्री शिवाजी शिक्षा संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख, उपाध्यक्ष एड. गजानन पुंडकर, एड. जयवंत उर्फ भैय्यासाहब पुसदेकर, केशवराव मेटकर, कोषाध्यक्ष दिलीप इंगोले, कार्यकारिणी सदस्य हेमंत कालमेघ, प्राचार्य केशवराव गावंडे, सुरेश खोटरे, सुभाष बनसोड, स्वीकृत सदस्य डॉ. नरेंद्र ढोरे, नरेशचंद्र पाटील, डॉ. पुरुषोत्तम वायाल, अमोल महल्ले व सचिव प्राचार्य वी. गो. ठाकरे सहित सभी आजीवन सदस्य उपस्थित थे.

* पीडीएमसी में जल्द शुरु होगा कैंसर हॉस्पिटल
इस आमसभा में संस्थाध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख ने बताया कि, श्री शिवाजी शिक्षा संस्था द्वारा संचालित डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृति वैद्यकीय महाविद्यालय व अस्पताल में जल्द ही अंबानी उद्योग समूह की भागिदारिता के तहत कैंसर हॉस्पिटल शुरु किया जाएगा. जिसके लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार के जरिए एमओयू करार हो चुका है. इस कैंसर हॉस्पिटल के निर्माण हेतु 5 करोड 93 लाख रुपयों का खर्च अपेक्षित है और यह खर्च संस्था द्वारा किया जाएगा. वहीं अन्य साहित्य हेतु लगने वाला 28 से 29 करोड रुपयों का खर्च अंबानी समूह के मार्फत किया जाएगा. इसके अलावा सैनिक महाविद्यालय का प्रस्ताव भी शिक्षा विभाग के पास मान्यता हेतु भेजा गया है और संस्था में आगामी समय में 124 शिक्षकों की भर्ती पवित्र पोर्टल के माध्यम से की जाएगी, ऐसी जानकारी भी संस्थाध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख द्वारा दी गई है.

Related Articles

Back to top button