अमरावती

विद्यापीठ की अर्थसंकल्पिय अधिसभा निश्चित

ऑफलाइन या ऑनलाइन पर्याय गुलदस्ते में

  • कोरोना बाधितों का परिणाम नहीं

अमरावती/दि.27 – संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ की अर्थसंकल्पिय अधिसभा (सिनेट) आगामी 12 तारीख को हो रही है. शहर में कोरोना का उद्रेक शुरु है. फिर भी ऑनलाइन का पर्याय विद्यापीठ के सामने है. जिससे यह अधिसभा निश्चित होगी. केवल अधिसभा ऑनलाइन होगी या ऑफलाइन यह बात मात्र अभी तक गुलदस्ते में है.
संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ की पिछली अधिसभा कोरोना के कारण ऑनलाइन पध्दति से ली गई थी. इसे अनेक सदस्यों ने विरोध किया था. कुलगुरु डॉ.मुरलीधर चांदेकर ने ऑफलाइन का पर्याय नकारने से राज्यपाल के पास भी शिकायत की गई थी. व्यवस्थापन परिषद के सदस्यों ने भी ऑनलाइन सभा में सहभागी होने के लिए इंकार किया था. इसके बाद अब 2021-22 इस आर्थिक वर्ष की अर्थसंकल्पिय अधिसभा (सिनेट) आगामी 12 मार्च को हो रही है. इस बीच विद्यापीठ व्दारा कर्मचारी व अधिकारियों की कोरोना टेस्ट की जा रही है. अब तक 200 से ज्यादा अधिकारी, कर्मचारी कोरोना बाधित पाये गए है. जिससे 12 तारीख को होने वाली अधिसभा बाबत संभ्रम निर्माण होने का चित्र था. किंतु संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ के कुलसचिव डॉ.तुषार देशमुख ने अर्थसंकल्पिय अधिसभा में बाधा न रहने की बात कही है. लॉकडाउन के चलते जिलाधिकारी की अनुमति के अनुसार ऑफलाइन का निर्णय लिया जाएगा. किंतु कोरोना के साथ व लॉकडाउन कायम रहा तो ऑनलाइन पध्दति से यह अधिसभा होगी, ऐसा डॉ.तुषार देशमुख ने कहा है. संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ के अनेक अधिकारी, कर्मचारी कोरोना बाधित पाये गए फिर भी इसका परिणाम अधिसभा पर नहीं होगा. इस कारण 12 तारीख को होने वाली अधिसभा निश्चित होगी, ऐसा स्पष्ट रुप से कहा जा रहा है.

Related Articles

Back to top button