अमरावती

सर्वसामान्य नागरिकों को दिलासा देने वाला बजट- किशोर बोरकर

अमरावती / प्रतिनिधि दि.10 – महाविकास आघाडी सरकार ने अपने अपने दलों के जाहीर नामे में राज्य की जनता से किये आश्वासनों की पूर्तता करने का प्रयास बजट के माध्यम से किया है. इसमें प्रमुखता से बकाया बिजली बिल में 33 प्रतिशत छुट दी जाएगी. अमरावती स्थित ऐतिहासिक व प्रसिध्द विदर्भ ज्ञान विज्ञान महाविद्यालय के शैक्षणिक विकास के लिए 10 करोड, कृषि विद्यापीठ के लिए 400 करोड, किसानों को गोठा बांधने के लिये आर्थिक मदत, ग्रामीण क्षेत्र की सडकों के लिए 7 हजार 350 करोड, घरकुल के लिए 6 हजार 829 करोड रुपए तथा शालेय शिक्षा के लिए 24 हजार करोड, स्कूली लडकियों के लिए 12वीं तक नि:शुल्क शिक्षा व एसटी की नि:शुल्क पास और महिला के नाम से घर खरीदी करना रहा तो मुद्रांक शुल्क में छूट, किसान बंधुओं ने मुदत के भितर 3 लाख कर्ज फेडा तो आगामी कर्ज झिरो प्रतिशत ब्याज पर मिलेगा, इस कारण सर्वसामान्य नागरिक, मजदूर, खेत मजदूर, कामगार, महिला व छात्राओं को राहत व न्याय देने वाला महाविकास आघाडी सरकार का बजट रहने की प्रतिक्रिया अमरावती शहर जिला कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष तथा महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस दिव्यांग विभाग के प्रदेशाध्यक्ष किशोर बोरकर ने दी है.

Related Articles

Back to top button