परिवार के प्रत्येक व्यक्ति को आनंद देने वाला बजट
भाजपा की प्रवक्ता शिवानी दानी का दावा
* अमरावती को मिली सौगातों का उल्लेख
अमरावती/दि.13- प्रदेश के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व्दारा विधानमंडल में प्रस्तुत बजट को परिवार के प्रत्येक व्यक्ति हेतु आनंदित करने वाला बताते हुए भारतीय जनता पार्टी प्रवक्ता शिवानी दानी ने अमरावती जिले के लिए शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय तथा मराठी भाषा विद्यापीठ एवं अन्य घोषणाओ का उल्लेख किया. वे आज दोपहर श्रमिक पत्रकार भवन में स्थानीय मीडिया से बातचीत कर रही थी. इस समय भाजपा शहर उपाध्यक्ष गजानन देशमुख, भाजयुमो अध्यक्ष प्रणित सोनी और अन्य मौजूद थे.
शिवानी दानी ने कहा कि, बजट विकास का सुवर्ण संगम करनेवाला है. ऐसे ही सर्वसमावेशक है. प्रदेश के इतिहास में पहली बार लोगों के सुझाव का पालन करते हुए अनेक सुझावों का अर्थ संकल्प में समावेश किया गया है. 40 हजार लोगों ने वित्त मंत्री को सुझाव देने की जानकारी भी दानी ने दी.
उन्होंने बताया कि, अर्थ संकल्प में किसान, महिला, नौकरीपेशा, विद्यार्थी, छोटे व्यापारी, निराधार, दिव्यांग, शिक्षण सेवक, अंगनवाडी सेविका आदि सभी का विचार किया गया और प्रत्येक के लिए बजट में प्रावधान किए गए. किसानों को 12 हजार रुपए सम्मान निधि, राज्य परिवहन निगम की बसों में महिलाओं को 50 प्रतिशत छूट, अंगनवाडी सेविका का मानधन 10 हजार रुपए किया गया है. ऐसे ही लेक लाडकी योजना से लडकी के 18 वर्ष की होने पर 75 हजार रुपए दिए जाएंगे.
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने अमरावती जिले की बजट संबंधी घोषणाओ का भी उल्लेख किया. जिसमें रिद्धपुर में मराठी भाषा विद्यापीठ, एचवीपीएम को खेल विवि का दर्जा, बेलोरा विमानतल हेतु फंड, वैद्यकीय महाविद्यालय व रुग्णालय, जिले में सडकों की मरम्मत एवं नए मार्ग हेतु 2 हजार करोड, छत्री तालाब परिसर में छत्रपति स्मारक हेतु 25 करोड, गाडगेबाबा समाधी मंदिर, ऋणमोचन तीर्थक्षेत्र और रासू गवई स्मारक हेतु 25-25 करोड, भीम टेकडी व कोंडेश्वर हेतु 10-10 करोड, तपोवनेश्वर हेतु 5 करोड के फंड आवंटन का उल्लेख किया.