मिनी मंत्रालय में सोमवार को बजट प्रस्तुत होगा
तीसरी बार भी प्रशासक ही प्रस्तुत करेंगे बजट

* 26 करोड रुपए का बजट प्रस्तुत होने की संभावना
अमरावती /दि.22– जिला परिषद में लगातार दो साल से मुख्य कार्यकारी अधिकारी वित्तीय बजट प्रस्तुत करते आये है. इस बार भी सीईओ को ही प्रशासक के रुप में वित्तीय बजट प्रस्तुत करने का मौका मिलने वाला है. सोमवार 24 मार्च को दोपहर 12 बजे जिला परिषद के सभागृह में सीईओ संजीता मोहपात्रा वर्ष 2024-25 का सुधारित व 2025-26 का प्रस्तावित वित्तीय बजट प्रस्तुत करने वाली है. इस बार पिछले साल की तुलना में 4 करोड से यानि 26 करोड रुपए का वित्तीय बजट प्रस्तुत होने की संभावना है.
जिला परिषद चुनाव की तिथि निश्चित न होने से 3 साल से प्रशासक के रुप में सीईओ कामकाज संभाल रहे है. मार्च माह में सभी का ध्यान वित्तीय बजट की तरफ रहता है. पदाधिकारी और सदस्य नहीं है, इस कारण इस बार भी जिला परिषद के वित्तीय बजट की कमान मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा प्रशासक के पास ही रहने वाली है. वित्त व लेखा विभाग ने बजट तैयार करने की तैयारी शुरु है. पिछले वर्ष 22 करोड रुपए का बजट प्रस्तुत किया गया था. इस बार 2025-26 के वित्तीय वर्ष में 26 करोड रुपए का बजट रहने की संभावना है. इसकी तिथि तय हो गई है. सोमवार 24 मार्च को दोपह 12 बजे सभागृह में सीईओ संजीता मोहपात्रा बजट प्रस्तुत करने वाली है. सभा में मंजूरी पर मुहर लगाई जाने वाली है. बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामविकास व खेती केंद्र बिंदू मानकर कामकाज करने में प्रशासक की प्राथमिकता है. इस बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती, ग्रामविकास व अन्य महत्व की घटनाओं को प्राथमिकता देने के साथ ही भारी प्रावधान की अपेक्षा व्यक्त की जा रही है. इसके अलावा शालेय विद्यार्थियों को दर्जेदार शिक्षा, महिला व युवतियों को सक्षमीकरण के लिए नये उपक्रम चलाने में प्राथमिकता दिये जाने की संभावना है. समाज कल्याण विभाग, दिव्यांग कल्याण, महिला व बालकल्याण विभाग की तरफ से विशेष उपक्रम चलाये जाते है. इसके लिए भी प्रावधान रहने वाला है. जिला परिषद के आगामी वित्तीय बजट की पृष्ठभूमि पर वित्त विभाग में भागदौड शुरु है.