अमरावती

800 करोड खर्च कर होगा बडनेरा रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास

ऑनलाइन पध्दति से कल मोदी के हाथों भूमिपूजन

अमरावती/ दि. 5– भारत अमृत योजना अंतर्गत सांसद नवनीत राणा के प्रयासों के कारण 800 करोड रूपए की निधि खर्च कर बडनेरा रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास किया जा रहा है. इस प्रकल्प का भूमिपूजन रविवार 6 अगस्त को नरेंद्र मोदी के हाथों किया जायेगा.
800 करोड रूपए की निधि से बडनेरा रेलवे स्टेशन का कायापलट किया जायेगा. जिसमें पुरानी बिल्डिंग गिराकर उस स्थान पर उच्च क्वालिटी की सुविधाजनक बिल्डिंग खडी की जायेगी. इसके साथ ही प्लॅटफॉर्म का नवीनीकरण, भव्य प्रवेशद्बार, नयनरम्य, हरेभरे गार्डन, हवाई अड्डे की तरह यात्री प्रतीक्षा कक्ष, नई बुकिंग काउंटर, जीने लिफ्ट, अत्याधुनिक रेस्टॉरेंट, लंबी 3 री और 4 थी रेलवे लाइन डालना, यात्री विश्रामगृह, स्वच्छ सुदर शौचालय आदि सुख सुविधा उपलब्ध की जायेगी. सांसद नवनीत राणा के प्रयासों के कारण अब बडनेरा रेलवे स्टेशन यह वैश्विक दर्जे का रेलवे स्टेशन बनेगा.
बडनेरा रेलवे स्टेशन निर्माण के कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में राज्यभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे, सांसद नवनीत राणा, विधायक रवि राणा, भुसावल रेलवे मंडल प्रबंधक सहित पूर्व, वर्तमान सांसद, विधायक स्वतंत्रता सैनिक, विविध सामाजिक संगठना संस्था प्रतिनिधि, झेड आर. यू. सी.सी. , डी. आर. यु. सी. सदस्य आदि उपस्थित रहेंगे. रविवार 6 अगस्त की सुबह 11 बजे ऑनलाइन पध्दति से भूमिपूजन करेंगे. फिर भी इस अविस्मरणीय कार्यक्रम में अधिक से अधिक नागरिक शामिल हो व इस ऐतिहासिक समारोह के साक्षीदार हो, ऐसा आवाहन रेलवे प्रशासन व युवा स्वाभिमान पार्टी की ओर से किया जा रहा है.

 

Back to top button