अमरावती

बडनेरा के प्रलंबित फेरफार मामले के लिए कल अदालत

अमरावती/ दि.27– मौजा बडनेरा, उसी तरह बडनेरा परिसर के वरुडा, जेवड व वडद के नागरिकों के प्रलंबित फेरफार के मामले व अन्य शिकायत पर फैसला सुनाने के लिए भूमि अभिलेख उपअधिक्षक कार्यालय की ओर से कल 28 अप्रैल को फेरफार अदालत का आयोजन किया गया है.
इस अदालत का लाभ लेने बडनेरा परिक्षेत्र के नागरिक भूमि अभिलेख कार्यालय में की शिकायत की प्रतिलिपी व सभी सबूतों के जरुरी दस्तावेज लेकर भूमि अभिलेख कार्यालय में सुबह 9 से शाम 6 बजे तक उपस्थित रहे, ऐसा आह्वान भूमि अभिलेख उपअधिक्षक अनिल फुलझेले ने किया है.

Back to top button