अमरावती

रत्नापुर के जंगल में भैसों की टक्कर स्पर्धा

हजारों दर्शकों ने इस रोमांचक स्पर्धा का उठाया आनंद

अमरावती/दि.21- शहर से 10 किमी दूरी पर भानखेडा के पास रत्नापुर के जंगल में सोमवार को भैसों की टक्कर स्पर्धा ली गई. जिले के सैकडों पशु पालकों की जैसे इस निमित्त यात्रा ही भरी थी. 20 से अधिक भैसों की टक्कर हुई. हजारों की संख्या में नागरिकों ने इस रोमांचक मुकाबले का आनंद उठाया. स्पर्धा में विजेता भैस के मालिक को नकद 31 हजार और उपविजेता को 21 हजार का पुरस्कार आयोजन समिति की ओर से प्रदान किया गया. शहर से दूर जंगल में इस स्पर्धा के आयोजन से वन विभाग व पुलिस प्रशासन अनभिज्ञ था.
इस स्पर्धा के लिए बडे वाहनों में जिले के अनेक गांव से भैसों को रत्नापुर लाया गया था. सोशल मीडिया के माध्यम से पिछले एक माह से इस स्पर्धा का प्रचार किया जा रहा था. सोमवार को सुबह से रत्नापुर में पशु पालक व नागरिकों की भीड इकट्ठा होना शुरु हो गया था. शाम तक अनेक भैस के बीच टक्कर हुई. इस आयोजन की अनुमति बाबत की जानकारी देने को लेकर आयोजकों व्दारा टालमटोल जवाब दिए गए. दो भैसें आपस में भिडने के बाद उनकी जोरदार टक्कर, इस टक्कर के दौरान बौराई भैस नागरिकों की भीड की तरफ मैदान छोडकर भागना, नागरिकों की बचाव के लिए अफरा-तफरी के बीच यह स्पर्धा समाप्त हुई. हर वर्ष इस स्पर्धा का आयोजन संबंधित कमेटी व्दारा किया जाता है. जिले के और जिले के बाहार के हजारों पशुपालक और दर्शक इसमें बडी संख्या में उपस्थित रहते है, ऐसी जानकारी इस अवसर पर स्पर्धा में भैसें लेकर पहुंचे पशुपालकों ने दी. जान का डर रहा तो भी इस लडाई का अलग आनंद आता है ऐसा स्पर्धा का लुफ्त उठाने वाले नागरिकों ने कहा.

Related Articles

Back to top button