अमरावतीमहाराष्ट्र

बिजली का करंट लगने से भैस की मौत

वरुड /दि 8– नदी में बिजली का करंट लगने से एक भैस की मृत्यु हो गई. इस प्रकरण में पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है. मृत्यु का कारण पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा.
जानकारी के मुताबिक शेंदुरजना घाट का चरवाहा अरविंद मालपे यह 5 अप्रैल को मवेशई चराने के लिए जंगल में गया था. शाम को 5.30 बजे के दौरान वह भैस लेकर वापिस लौटा. उश समय एक भैस गायब थी. लापता भैस की सभी तरफ तलाश की गई. लेकिन कही भी उसका पता नहीं चला. 6 अप्रैल को सुबह 7 बजे के दौरान धनगवली मंदिर परिसर के जीवना नदी में एक भैस मृतावस्था में दिखाई दी. वहां नदी के पानी में खेत की फसल को पानी देने के लिए पानी की मोटर और केबल बिछाए दिखाई दिए. इस कारण बिजली का करंट लगने से भैस की मृत्यु होने की चर्चा परिसर में है. अनेक किसान नदी में विद्युत प्रवाह छोडकर मोटर से खेत की फसलो को पानी देते है.

Back to top button