अमरावतीमहाराष्ट्र

लालखडी में दस बेड का सरकारी अस्पताल बनाए

भीमक्रांति संगठन ने मनपा आयुक्त से की मांग

अमरावती/दि.8– भिमक्रांती सामाजिक संगठन, महाराष्ट्र राज्य की ओर से अमरावती विधानसभा क्षेत्र में मुुस्लिम बहुल बस्ती लालखडी प्रभाग क्रं. 4 के लायब्रेरी चौक के करीब खुले मैदान में 10 बेड का अस्पताल निर्माण करने की मांग जिलाधिकारी व मनपा आयुक्त से की गई.
सौंपे गए निवेदन में कहा गया कि विधानसभा क्षेत्र के मुस्लिम बहुल बस्ती रहने वाले प्रभाग क्रं. 4 लालखडी, लायब्रेरी चौक के करीब ही सरकारी जगह पर खुला मैदान है. इस स्थान पर 10 बेड़ का अस्पताल तुरंत निर्माण किए जाने की मांग की गई. साथ ही कहा गया कि विगत अनेक वर्षो से लालखडी, उमरबाग, बिसमिल्ला नगर, इरफान नगर, रजा नगर, जलिम कॉलनी, ईमाम नगर, हुसेन नगर, राजा नगर, ताजउद्दीन नगर, अलीपार्क, जामियां नगर, हाजरा नगर, सफिया नगर, मोहम्मदीया नगर इत्यादी मुस्लिम बस्ती के हजारों नागरिक स्वास्थ केंद्र सुविधा से वंचित है. अनेक बार मनपा से पत्र व्यवहार करने के बाद भी प्रशासन नागरिकों की सुविधा की ओर किसी तरह का ध्यान नहीं दे रहा है. नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रख कर मांग को तुरंत पूरी करने निवेदन सौंपा गया. इस समय गोपाल ढेकेकर, सुनिल बन्सोड, हारुण शेख चाँद, राष्ट्रपाल घरडे, सरिता म.खंडारे ,विठ्ठलरावजी तंतरपाले,सागर मोहोड, प्रकाश दा.गवई , प्रदिप गो.थोरात, देवगणाताई तायडे, मंदा कमल खंडारे, कमल खंडारे, निलीमा इंगले, शेख जाबीर, शेख सुलतान, शेख अजीज भाई, शेख शौकत, शेख सत्तार, शेख शकील, शेख हारून, शेख भूरु व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button