अमरावती

इर्विन चौक पर 30 फीट की संविधान उद्देशिका का निर्माण करे

भीम ब्रिगेड की बी एण्ड सी के कार्यकारी अभियंता से मांग

अमरावती- / दि.17  डॉ. बाबासाहब आंबेडकर लिखित संविधान से पूरा देश चलता है. आगामी 26 नवंबर को संविधान दिन मनाया जाएगा. इस अवसर पर इर्विन चौक स्थित डॉ. बाबासाहब आंबेडकर पुतले के सामने गोल ओटे पर संविधान की 30 फीट की उद्देशिका का सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग व्दारा निर्माण किया जाए, ऐसी मांग को लेकर भीम ब्रिगेड ने बी एण्ड सी के कार्यकारी अभियंता को ज्ञापन सौंपा.
सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा कि, 13 नवंबर 2022 तक सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग ने संविधान उद्देशिका का निर्माण नहीं किया तो, भीम ब्रिगेड की ओर से सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग में ताला ठोक आंदोलन किया जाएगा, ऐसी चेतावनी देते समय भीम ब्रिगेड के संस्थापक अध्यक्ष राजेश वानखडे, जिला महासचिव विक्रम तसरे, कार्याध्यक्ष प्रवीण मोहोड, अंकुश आठवले, शरद वाकोडे, नितीन काले, अविनाश जाधव, गौतम सवाई, उमेश कांबले, रुपेश तायडे, सुशिल चौरपगार, विजय मोहोड, मनोज चके्र, प्रवीण वानखडे, कबीर सारवान, आदर्श शिंपी, रोशन गडलिंग, विजय खंडारे, संघपाल खंडारे, सतिश दुर्योधन आदि उपस्थित थे.

Back to top button